झांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डसामाजिक संगठन

गंभीर रूप से जली महिला की मदद के लिए आगे आया आसरा सोसाइटी एनजीओ

झांसी। विगत दिनों आसरा सोसाइटी एनजीओ बंटी शर्मा को सूचना मिली सीपरी बाजार कारगिल पार्क राम मंदिर के पास गंभीर रूप से जली हुई महिला बहुत बुरी अवस्था मे पड़ी हुई है। सूचना की गंभीरता को लेकर समाजसेवी संस्था आसरा सोसायटी अध्यक्ष पूजा, बंटी शर्मा, कैलाश कुशवाहा मौके पर पहुँचे पीड़ित जली हुई महिला से जानकारी ली लेकिन पीड़ित महिला कुछ भी बता पाने में असमर्थ जाहिर की। आसरा एनजीओ की टीम ने वहा जाकर देखा तो महिला की हालत बहुत खराब थी पीठ का हिस्सा बहुत जला हुआ था उसकी हालत बहुत नाजुक थी। पीड़ित महिला की गंभीर हालत को मध्यनजर रखते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाने के साथ स्वयं पूजा शर्मा, बंटी शर्मा, कैलाश कुशवाहा, हरिओम वर्मा ने गंभीर रूप से जली हुई महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया और डॉक्टर से इलाज करने का अनुरोध किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर ने वार्ड की टीम के द्वारा तुरंत उसका इलाज शुरू कराया गया। इलाज के दौरान महिला के द्वारा समाजसेवी संस्था आसरा सोसायटी एनजीओ को अपना नाम सुधा बताया साथ ही अपने आप को बिहार पटना का निवासी बताया। लेकिन पूरा पता बताने में असमर्थ रही। सुधा कई दिनों से मेडिकल में भर्ती रही जिसका उपचार आसरा सोसायटी की देख रेख में होता रहा। आसरा एनजीओ संस्था द्वारा खाने-पीने का सामान दिया गया और कपड़े दिए गए। अब वह स्वस्थ है और खुशी-खुशी अपने घर जा रही है। आसरा एनजीओ की इस मुहीम मे एनजीओ के अध्यक्ष पूजा शर्मा, बंटी शर्मा, कैलाश कुशवाहा, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button