*संरक्षण समिति द्वारा बिजौली क्षेत्र में लगाया गया निशुल्क प्याऊ*

*आज दिनांक 19/05/25 को संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में निशुल्क प्याऊ की स्थापना की ! झांसी मैं पढ़ रही भीषण गर्मी में तापमान की स्थिति 45 से 46 डिग्री हो गई है आम जनमानस को राह चलते स्वच्छ और ठंडा पीने युक्त पानी की आवश्यकता पड़ती है इसी के चलते आज औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में एक निशुल्क प्याऊ की स्थापना की। यह पहल क्षेत्र में कार्यरत मजदूर वर्ग को ध्यान में रखते हुए की गई है, क्योंकि बिजौली क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां स्थित हैं और यहां बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं।*
*इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय पूर्व पार्षद श्री आदर्श गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और समिति के इस जनसेवा के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि “गर्मी के मौसम में प्याऊ जैसी सुविधाएं श्रमिकों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और ऐसे प्रयासों से सामाजिक चेतना को बढ़ावा मिलता है।”*
*संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया कि प्याऊ का संचालन पूरे गर्मी के मौसम में किया जाएगा और सभी को निःशुल्क शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्याऊ संस्था के कार्यकारिणी सदस्य दुष्यंत कुमार एवं स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से स्थापित किया गया है।*
*संस्कार संरक्षण समिति भविष्य में भी जनहित में ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी और समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित रहेगी। कार्यक्रम में चंदन असौलिया, ओम राजपूत, अंकित राय, शिवकुमार नायडू, संकेत जोशी, अरुण कुमार, पप्पू नामदेव, राघवेंद्र यादव, कमलेश मास्टर, मुकेश महाराज, मयंक छिलवार आदि उपस्थित रहे!*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand