झांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधरना प्रदर्शनरेलवे कर्मचारी संगठन

*प्रशासन आया बेकपुट पर 67 सूत्रीय समस्यायों का निवारण 10 कार्य दिवस में करने हेतु अपर मण्डल रेल प्रबंधक से हुई वार्ता*

झांसी l आज दिनांक 07.05.2025 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार NCRMU TRS-डीजल विगत कई दिनो से शाखा की 67 सूत्रीय समस्यायों को लेकर इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड झाँसी के कार्यक्षेत्रों के साथ साथ मण्डल रेल प्रबन्धक के मेन गेट पर दिनांक 06.05.2025 से आंदोलन को देखते हुये अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इनफ्रास्ट्रक्चर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में वार्ता के लिए सबन्धित अधिकारियों जैसे SR.DEE/TRS, SR.DME/DSL, SR.DPO/JHS, CMS/JHS, APO/TRS आदि अधिकारियों के साथ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/infrastructure/झाँसी महोदय के साथ पत्र संख्या-P/274/3/PNM/NCRMU/धरना/2025 दिनांक 07.05.2025 के तहत मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव तथा मण्डल अध्यक्ष हुक्म सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शाखा पदाधिकारी के साथ शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में सौहार्द पूर्ण वातावरण मे सभी 67 सूत्रीय समस्यायों को लेकर वार्ता किया गया जिसमे अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/infrastructure महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किए कि यूनियन द्वारा कर्मचारियो के वेल्फ़्यर से संबन्धित प्रस्तुत समस्यायो को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तथा चरण बद्ध तरीके से निस्तारित किए जाये। उक्त 67 सूत्रीय समस्यायों का निवारण 10 कार्य दिवस में करने हेतु अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/infrastructure महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किए है। उक्त समस्यायों का निराकरण करते हुये NCRMU-TRS डीजल शाखा को लिखित रूप से अवगत कराने तथा मीटिंग की मिनिट्स भी जारी करने हेतु निर्देशित किए जिससे इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड झाँसी में औधोगिक शांति बनी रहे । अगर उक्त 67 सूत्रीय समस्या का निराकरण नहीं होता है तो शाखा TRS डीजल का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा । उक्त मीटिंग को सौहार्द बनाने में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/infrastructure/झॉसी तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी झाँसी की भूमिका अहम रही है। मीटिंग में मनोज जाट, निर्मल सिंह संधु, जे बी खरे, कमलेश कुमार मिश्रा, राज कुमार शर्मा, मान सिंह मीना, रवीन्द्र कुशवाहा, गौरव सेंगर, आयज अहमद, ध्यानचंद शाक्या, तेज सिंह मीना आशीष आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button