बगलामुखी माई प्रकट दिवस पर हुआ हवन पूजन का आयोजन

झाँसीः- आज दिनांक 05 मई 2025 बंगलामुखी माई प्रकट दिवस के उपलक्ष में आज भंडारे का आयोजन रेलवे वर्कशॉप स्टोर के सामने किया जा रहा है जहां दूर-दूर से आये श्रद्धालु ने माई बगलामुखी के दर्शन किए और साथ ही प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप कुमार स्वामी जी ने भक्तों को मंदिर की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि माई बगलामुखी का मंदिर लगभग 1945 से बना हुआ है साथ में श्री राम जी भगवान शिव भगवान और हनुमान जी महाराज भी विराजमान है यहां पर कई भक्तों की मनोकामना पूर्ण हुई है और आज लगभग 80 वर्ष से यहां पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही रोज लगभग शाम को 7:30 बजे हवन किया जाता है इस भंडारे में सभी भक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं विशेष भक्त अरविंद कुमार साथ में भक्त जीत सिंह यादव अनिकेत यादव (कैलाश ट्रेडर्स नगरा) रवि यादव विकास शिवहरे मनोज कुमार जितेंद्र सोनी पवन साहू संजय साहू ब्रिजेश कुमार पाल हरिप्रकाश दुबे सुनील मिश्रा मोनू श्रीवास रोहित साहू आदि भक्तगण उपस्थित रहे
जय माई की
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand