पं सुनील पुरोहित नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के झांसी मण्डल प्रभारी नियुक्त

झांसी। आज पं. सुनील पुरोहित को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन का झांसी मण्डल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के महामंत्री कॉमरेड आर डी यादव के निर्देशन तथा झांसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष कॉमरेड एच एस चौहान एवं झांसी मण्डल के मण्डल सचिव कॉमरेड अमर सिंह यादव की संस्तुति पर की गई है ।
नव-नियुक्त मण्डल मीडिया प्रभारी पं. सुनील पुरोहित ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह नियुक्ति मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक ज़िम्मेदारी भी है ।
मैं संगठन के सिद्धांतों और दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करते हुए, पूरे झांसी मण्डल में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करूंगा।”
कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने भी उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand