झांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधरना प्रदर्शनशिक्षण संस्थानशिक्षा

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बीएसए कार्यालय झांसी में दिया धरना-प्रदर्शन*

झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला झांसी जिलाध्यक्ष अजय यादव की नेतृत्व में प्रदेशीय आह्वान पर आज 1 मई 2025 को बीएसए कार्यालय झांसी में धरना-प्रदर्शन में शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं मुख्य रूप से पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 और 2004 बैच के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, शीघ्र पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापकों की अपडेट होना, छात्रों का प्रवेश के समय आधार कार्ड अनिवार्य न किया जाए, ग्रीष्मकाल में हीटवेव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन जैसी मांगों को लेकर धरना दिया और फिर जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया

धरने में शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। धरने का संचालन जिला मंत्री प्रसून तिवारी ने किया एवं धरने में सम्मिलित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में अरुण साहू, राघवेंद्र निरंजन, स्वदेश यादव, कादिर खान, राजकुमार, मनीष श्रीवास्तव, आनंद यादव, राकेश राजपूत, आशीष,लखन, साजेंद्र त्रिपाठी, अवध बिहारी, महेश यादव, वसंत पटेल, मनोज यादव, विमल यादव, महावीर शरण,राकेश, मस्तराम, धनेन्द्र जैन, हरपाल सिंह, मनोज शर्मा, महेश, अंकित, रवि टाकोरी, महेंद्र, देवेंद्र, मनीत,प्रभात, अतेंद्र, कुलदीप , शकुंलता माते, रामनारायण रितुल त्रिपाठी, मनोज यादव, अनीता सिंह, प्रिंस बकना, शिवानी, रंजना मिश्रा, अनुलता, पूनम पाठक, ज्योति यादव, बबीता तिवारी, तनु दुबे, रजनी पटेरिया पिंकी चौरसिया, आकांक्षा, भारती तिगुनायक, शालिनी पथिक, रीता सोलंकी, मंगेश गुप्ता, अर्चना नागर, दीक्षा द्विवेदी संगीता दुबे, प्रियंका निरंजन, अंजना मिश्रा, अंजली अग्रवाल, निशा, लक्ष्मी, श्रद्धा, अनुराधा बिरथरे, माधुरी रावत, नीति मढ़ोक, कविता साहू, आदि संकड़ों की संख्या मे उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button