*विषय:-मजदूर दिवस श्रमिकों की एकता का प्रतीक*

झाँसीः- आज दिनांक 01 मई 2025 को नार्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ई.एम.एस.-1 कारखाना झाँसी के तत्वाधान में बेंजामिन पार्क में शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह जी व शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार जी की अध्यक्षता में शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉ.जॉन बेंजामिन की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ मजदूर दिवस मनाया गया।
शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुये सभी साथियों को मजदूर दिवस की शुभकामनायें दी साथ ही उन्होने अपने साथियों को बताया मजदूर दिवस पहली बार भारत में 01 मई 1923 को चेन्नई से प्रारम्भ हुआ लेवर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनानें का फैसला लिया गया।
शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुये बताया इस समय 01 मई को मजदूर दिवस विश्व के लगभग 80 देशों में मनाया जा रहा है।
शाखा अध्यक्ष काॅ. रामकुमार परिहार जी नें इस अवसर पर बोलते हुय बेंजामिन पार्क में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में जाॅन बेंजामिन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपने साथियों को मजदूर दिवस की शुभकामनायें दी।
शाखा कार्य.अध्यक्ष काॅ.हरि शंकर यादव नें इस अवसर पर बोलते हुये साथियों को जागरुक करनें, उन्हे शिक्षित करनें के लिये इस दिवस का आयोजन किया जाता है, इस दिन हम अपनें मजदूर साथियों के अथक योगदान, उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर शाखा सचिव श्रीमती उषा सिंह, शाखा अध्यक्ष कॉ.रामकुमार परिहार, शाखा कार्य.अध्यक्ष हरि शंकर यादव, शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, शाखा उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव,सुनील शर्मा,राम निवास, यूसुफ खान, वीरेंद्र गुर्जर, , मुश्ताक खा, ई.सी.सी.डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, संतोष कुमार वर्मा, गुरुदयाल यादव, यूथविंग सचिव ब्रजभूषण शाक्य, अभिषेक रायकवार, के.के.निरंजन, सुदामा राय, विक्रम यादव, आशीष यादव, वीरेंद्र यादव,महिला विंग से अर्चना वर्मा आदि उपस्थित रहे।
अंत मे शाखाध्यक्ष काॅ. रामकुमार परिहार जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand