झांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

*मांगे पूरी न होने पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/डीजल शाखा ने दूसरे दिन भी किया विरोध प्रदर्शन*

झांसी l आज दिनांक 30/04/2025 को टी आर एस/ डीजल शाखा ने क्रमिक विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन trs तथा डीजल शेड के कर्मचारियों ने भारी जन आक्रोश के साथ अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया l

जिसमें दोनों शेड के भारी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और प्रशासन के तानाशाही के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया ।

_मंडल सचिव अमर सिंह यादव तथा मंडल अध्यक्ष हुक्म सिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है।
_
शाखा अध्यक्ष जे बी खरे के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड झाँसी तथा शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में डीजल लोको शेड झाँसी में विरोध प्रदर्शन किया गया।
डीजल तथा trs शेड के कर्मचारियों से आह्वाहन किया गया कि जब तक शाखा के दोनों शेड़ो की सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक क्रमिक विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त सचिव के. के मिश्रा , कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड आयाज अहमद, कामरेड राज कुमार शर्मा, प्रदीप पाल,तेज सिंह मीणा,नितिन जैन,ध्यान चंद शाक्य,सतेन्द्र सिंह, गौरव सिंह सेंगर, विनीत श्रीवास्तव,मुकेश मीणा,राहुल दुबे, छोटे राजा ,कमलेश शर्मा, मानसिंह मीना ,रवि प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, सईद अहमद,अमित गुप्ता ,बृज शर्मा,अशोक सेवरिया sse, आलोक पाठक sse, vijay Harshey sse , जे पी राय sse ,अमित सिन्हा sse, ओ पी यादव J E ,anil गुप्ता JE, अभिषेक सोनी SSE,सतीश शाक्य, नितिन गुप्ता ,सोहेल खान,वीरेंद्र पेंटर, उमेश महतो, जगदीश रायकवार, मुख़्तार गवर्नर , दीपकतोमर, दीपक झा,नारायण सिंह, नीरज, प्रमेंद्र कुलश्रेष्ठ, रंजीत यादव, सन्नी कुमार, अमित शर्मा, प्रेम प्रकाश चन्दन, चन्दन प्रजापति, सौरभ शर्मा, प्रदधुमन, राघवेंद्र यादव, कीर्ति करन कुशवाहा, मुकेश पेंटर, मृदुल गुप्ता, नितिन कुमार पेंटर, सर्वेश, प्रिंस, नीरज साहू, राजेंद्र प्रसाद, बिहारी लाल, उमंग, मनोज कुमार, सुरेन्द्र,मुख़्तार अहमद, लक्ष्मण सेन, आनंद सिन्हा, दिलीप मास्टर,प्रांजल खरे, इनायत बेग, अरुण लहरिया,सुनील रायक्रवार,अखिल चंदेले, सलीम अली,रवि यादव, सिद्धार्थ सहारिया, शैलेन्द्र दुबे , हाफिज खान ,अमित बर्नवाल ,विकाश दुबे, आनंद मिश्रा, बनवारी लाल मीना लोकेश यादव ,शिवेंद्र सिंह अंकित दुबे, रवि कुमार ,अनिल कुमार के साथ सभी यूथ विंग पदाधिकारी और शेड के सभी बहादुर साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button