कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एथलैटिक प्रतियोगिता के अंतिम दिन में अधिकारी वर्ग के परिणाम

आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एस टी सी मैदान पर अधिकारी संवर्ग की एथलैटिक प्रतियोगिता आयोजितक की गई जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।
100 मीटर दौड़ में अमित कुमार तिवारी (DY CME -R) प्रथम, समर्थ अग्रवाल (PE) द्वितीय, अशोक प्रिय गौतम (DY CEE) तृतीय रहे। 200 मीटर तेज चाल में जी पी मिश्रा (SPO) प्रथम तथा समर्थ अग्रवाल (PE) द्वितीय संजीव छावा (APE) तृतीय रहे। 400 मीटर तेज चाल में अजय श्रीवास्तवा (CWM) प्रथम अमित कुमार तिवारी (DY CME -R) द्वितीय बी के वर्मा (DY CE) तृतीय रहे। भाला फेंक में अमित कुमार तिवारी (DY CME -R) प्रथम तथा अजय श्रीवास्तवा (CWM) द्वितीय अशोक प्रिय गौतम (DY CEE) तृतीय रहे । गोला फेंक में अमित कुमार तिवारी (DY CME – R) प्रथम तथा अशोक प्रिय गौतम (DY CEE) द्वितीय विद्याभूषण शाह (AWM) तृतीय रहे।
*अमित कुमार तिवारी (DY CME – R) को लगातार तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान आने पर चेम्पियन एथलीट घोषित किया गया।*
इस अवसर पर कारखाना खेल समिति के सचिव संजीव परिहार , एथलेटिक्स सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने अपनी देख – रेख में प्रतियोगिता को संपन्न कराईं।
उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में निम्नलिखित निर्णायकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें प्रमुख रूप से अमित थापक, सागर तिवारी , अभिषेक मिश्रा , सचिन शिवहरे , नितेश गुप्ता, अभिषेक यादव, सुखदेव सिंह, अनिल जैकब, हिर्देष राजपूत, गोकुल जनोटी, मधुसुदन सिन्हा (PA to CWM), शिव शंकर कुशवाहा (OS to CWM) ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न कराईं । प्रतियोगिता का सफल संचालन जाने माने संचालक आफाक अहमद (SSE/TA TO CMW) के द्वारा किया गया। अंत मे खेल अधिकारी समर्थ अग्रवाल द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी की बधाई दी तथा खेल सचिव संजीव परिहार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand