कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एथलैटिक प्रतियोगिता के पांचवें दिन के विभिन्न आयु वर्ग के परिणाम

झांसी : कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एथलैटिक प्रतियोगिता के पांचवें दिन के विभिन्न आयु वर्ग के परिणाम।
आज दिनांक 22अप्रैल 2025 को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एस टी सी मैदान पर विभिन्न आयु वर्ग के महिला लिपिक/सुपरवाइजर/ कर्मचारी वर्गों की एथलैटिक प्रतियोगिता आयोजितक गई जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।
लिपिक 50 से 60 वर्ष 100 मीटर दौड़ में श्रीमती साधना खरे प्रथम तथा श्रीमती मंजू निवारिया द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में श्रीमती किरण सिंह राघव प्रथम तथा श्रीमती माधवी लातोरिया द्वितीय रहीं। कर्मचारी वर्ग में श्रीमती उषा सिंह प्रथम तथा श्रीमती सीमा सिंह द्वितीय रही।
लिपिक वर्ग 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अभिलाषा रैकवार, तथा श्रीमती रश्मि शाक्य द्वितीय रहीं। कर्मचारी वर्ग में 40 से 50 आयु वर्ग श्रीमती आशा साहू प्रथम तथा श्रीमती रीता रैकवार द्वितीय रही । 18 से 40 आयु वर्ग में 100 मीटर में प्रथम श्रीमती उषा तथा द्वितीय नीति शाक्य रही। 200 मी की दौड़ में 18 से 40 आयु वर्ग की श्रीमती छाया यादव प्रथम व सविता द्वितीय रही वही कर्मचारी वर्ग की 18 से 40 आयु वर्ग की महिला 100 मीटर दौड़ में क्या है अंजना दत्त प्रथम द्वितीय रही 200 मी कर्मचारी वर्ग में अंजना दत्त प्रथम तथा कृतिका कबीर द्वितीय रही । गोला फेंक में श्रीमती उमा यादव प्रथम तथा संजू मीना द्वितीय रही।
सुपरवाइजर वर्ग वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गजाला खान प्रथम तथा शाहीन फातिमा द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में अमरीन निशा प्रथम तथा समरीन निशा द्वितीय रहे।
इस अवसर पर कारखाना खेलकूद समिति के सचिव संजीव परिहार , एथलेटिक्स सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव मैं अपनी देख – रेख में प्रतियोगिता संपन्न कराईं।
उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में निम्नलिखित निर्णायकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें प्रमुख रूप से संतोष कुमार वर्मा,अमित थापक सागर तिवारी , अभिषेक मिश्रा , सचिन शिवहरे , नितेश गुप्ता, अभिषेक यादव, सुखदेव सिंह , गोकुल जनोटी ,संजय दिव्यांश,स्वर्ण सिंह ठाकुर ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न कराईं ।
दिनां क 23 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे से एस टी सी मैदान पर पुरुष लिपिक वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग की एथलैटिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand