झांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

वैगन मरम्मत कारखाना मैं एथलीट प्रतियोगिता वर्ष 2024- 25 का शुभारंभ

झांसी : दिनांक 16 /04 /2025 को वैगन मरम्मत कारखाना मैं एथलीट प्रतियोगिता वर्ष 2024- 25 का शुभारंभ श्री अजय श्रीवास्तवा मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तव का स्वागत श्री अमित तिवारी द्वारा की बुके देकर किया गया एवं कारखाना खेल संरक्षक अधिकारी श्री अमित कुमार तिवारी जी का स्वागत उत्पादन अभियंता श्री समर्थ अग्रवाल द्वारा किया गया इसके उपरांत श्री अमित कुमार तिवारी डिप्टी सीएमई आर, श्री एके वर्मा डिप्टी सीएमई एम&पी, श्री समर्थ अग्रवाल उत्पादन अभियंता, श्री जीप मिश्रा वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री संजय चाव ए पी ई, श्री विद्याभूषण सहायक कार्य प्रबंधक एवं एवं मान्यता प्राप्त संगठन एनसीआर ईएस एवं एनसीआरएमयू के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे आज के प्रथम 200 मीटर दौड़ में प्रथम रहे अभिषेक यादव द्वितीय हिरदेश राजपूत तृतीय दुर्गेश सिंह रहे प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंपायर, अमित थापक, सुखदेव, पारस यादव, सागर तिवारी, सचिन तिवारी, दया निधि मिश्रा, एवं एथलीट सचिव आलोक श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता मैं अहम भूमिका निभाई मंच का संचालन श्री आफाक अहमद वरिष्ठ अनुभव अभियंता, द्वारा किया गया एवं आभार श्री संजीव परिहार खेलकूद सचिव द्वारा किया गया कल दिनांक 17/ 04 /2025 को 40 से 60 आयु वर्ग के आर्टिज़न कारखाना कर्मचारियों की एथलीट प्रतियोगिता 4:00 बजे से खेली जाएगी

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button