अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य संगोष्ठी सम्पन्न

••••••••••••
झाँसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित काव्य संगोष्ठी वरिष्ठ साहित्यकार कवि डा एम एस श्रीवास्तव पृथ्वीपुर एवं डा पी के अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, संस्था अध्यक्ष डा प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता व आलोक शांडिल्य , तुलसी साहित्य अकादमी की अध्यक्षा डॉ० बृजलाल लता मिश्रा, डॉ०अरुण कुमार हिंग्वासिया, डा गौरीशंकर उपाध्याय सरल, डा सुमन मिश्रा, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा , डा राम कुमार पाण्डे झटपट, पंकज अभिराज , के विशिष्ट आतिथ्य में सैनी गार्डन में संपन्न हुई। इस अवसर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महामंत्री डा विजय प्रकाश सैनी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर सरस्वती मां का पूजन वंदन किया गया तत्पश्चात वाणीवंदना डा ब्रजलता मिश्रा ने की ।
संगोष्ठी का संचालन करते हुए हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ० राजेश तिवारी मक्खन ने महावीर स्वामी के जीवन पर चर्चा करते हुए सत्य अहिंसा अस्तेय अपरिग्रह ब्रह्मचर्य पर व्याख्यान दिया । कवि-कवयित्रियों में बुंदेली के सशक्त व्यंग्यकार रामबिहारी सोनी तुक्कड़, डॉ० सुमन मिश्रा, डॉ० के० के० साहू निर्लिप्त , डॉ० अरविंद श्रीवास्तव असीम, वैभव दुबे, संजय राष्ट्रवादी, संगीता निगम, उमा शर्मा, सपना बबेले, आरिफ शहडोली, संदीप उपाध्याय, जगत मोहन हरि, हर शरण शुक्ल, निहालचंद शिवहरे, जी पी वर्मा मधुरेश, रोहित रजक पृथ्वीपुर आदि ने कविता पाठ किया। इस अवसर अशोक मिश्रा, श्रीमती बबीता सैनी, विकास अवस्थी सहित अनेक साहित्य अनुरागी लोग उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का सफल संचालन डा. राजेश तिवारी मक्खन ने किया तथा संस्था के महामंत्री डॉक्टर विजय प्रकाश सैनी ने सभी का आभार जताया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand