झांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

*विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड*

झांसी ! उत्तर मध्य रेल ,महाप्रबंधक उपेन्द्र जोशी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक झांसी की उपस्थिति में झांसी लोको शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता N K मिश्र को NCR ज़ोन का सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड शील्ड प्रदान की गई, सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा शील्ड के शेड आगमन पर ढोल बाजो के साथ स्वागत किया गया , एवम् सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया ।
वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता N K मिश्र ने बताया कि शेड में वर्तमान में चल रहे कर्मचारी प्रोत्साहित ऊर्जावान कार्यक्रमों से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का प्रवाह आया है , जो कि हर मुकाम के लिए अत्यंत आवश्यक है , इसी कारण ज़ोन में झांसी शेड प्रथम स्थान पर आया है ।
इस ऐतिहासिक पल में उपस्थित मंडल विद्युत अभियंता नागेन्द्र तिवारी , सहायक मंडल विद्युत अभियंता सचिन चौरसिया, वरिष्ठ खंड अभियंता शंकर प्रसाद अनुरागी, गजेन्द्र साहू , राजेंद्र सिंह परिहार, रामरूप मीना , अतुल मिश्रा , बृजेश चंद भारती, अक्षेंद्र सिंह यादव , महेश कुशवाहा, जी के डी श्रीवास्तव, बलजीत सिंह भोगल, राहुल गोस्वामी, चेतन प्रकाश खरे, रमन, अंजू शर्मा, अंजू सचान, गायत्री, प्रतीक साहू, जनार्दन सिंह , जे बी खरे , अशोक शाक्य, शिवप्यारे , सेनापति, आरिफ मोहम्मद, आशीष सारस्वत, प्रवीण लखेरा, इंद्रजीत, राधेश्याम राजपूत, रजनी पांडेय, विश्वास शर्मा , बी के दास, राकेश वर्मा, रोशन निरविरिया, पंकज रैकवार, डालचंद, मनीष मिश्रा , मनीष पस्तोर ,रोशन निरवरिया , शैलेन्द्र रावत, दीपक संसिया, धीरज प्रजापति, आशीष शर्मा, पंकज कुशवाहा, दीपक अहिरवार, अश्वनी बेलवांकर, सुभाष चौधरी ,सौरभ, राहुल लक्षकार , संजय साहू ,दीपक ,अंकुश परिहार, रोहित भारद्वाज, लक्ष्मीकांत साहू, आदि उपस्थित रहे ।
सभा के अंत में शेड कल्याण समिति सचिव मधुर पांडेय ने आभार व्यक्त किया ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button