उत्तर प्रदेशज्ञापनझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

*प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजिनियर/उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को 7 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन*

झांसी:- आज दिनांक 17.03.2025 को प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजिनियर/उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के झांसी मण्डल मे आगमन पर शाखा TRS DSL ने शाखा अध्यक्ष कामरेड जे बी खरे की अध्यक्षता मे व्याप्त 07 सूत्रीय ज्ञापन शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह ने डीजल तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड झांसी मे TRS DSL के सभी पदाधिकारी,एवं सक्रिय सदस्यों के साथ सौंपा ज्ञापन !

जिसमे इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड के कर्मचारियों को मिलने वाला ड्रेस अलाउंस इलेक्ट्रिक तथा डीजल मे दिन प्रतिदिन बढ रहे लोको होल्डिंग को कम करना, डीजल लोके शेड से शेष 20 नग इलेक्ट्रिक लोको का स्थानान्तरण करना,CMA को CMS मे पदोन्नति करना,TRS मे रिक्त पदो को भरना, डीजल लोको शेड मे अन्दर आवागमन हेतु अंडरब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने,टावर वैगन के मैटेरियल की समस्या, बट्टा या लिबर्टी मेक का सेफ्टी शुज उपलब्ध करना आदि मुद्दों को प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजिनियर/उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के समक्ष पुरजोर तरीके से शाखा ने रखा,
तथा प्रधान मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजिनियर/उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज महोदय ने उक्त मुद्दों को हल करने हेतु सकारात्मक जबाव तथा आश्वाशन शाखा TRS DSL को दिया तथा नियमों के अन्तर्गत कार्य हो ये भी सुनिश्चित करने का भी आश्वाशन दिया

इस अवसर पर शाखा के पदाधिकारी के के मिश्रा,कमलेश शर्मा, राज कुमार शर्मा, रविन्द्र कुशवाहा, ब्रज शर्मा, अरुण लहारिया,आयाज अहमद,संजय मीना,प्रमेन्द्र कुलश्रेष्ठ ,नितिन जैन,विनित श्री वास्तव,सुनिल शाक्या,वसीम अहमद,नारायण सिंह,लक्ष्मण सेन, प्रमोद रायकवार,मृदुल गुप्ता आदि सभी पदाधिकारी मौजुद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button