उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा का हुआ सम्मान

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कागरे के साथ महानगर अध्यक्ष राकेश करोसिया जिला उपाध्यक्ष गौतम हंसारिया जिला उपाध्यक्ष महेश सिहोतिया जिला सँयुक्त सचिव अमित घावरी इत्यादि का उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल जी ने नगरनिगम स्थित ऋण समिति कार्यालय के प्रांगण बैठक कर विगत दिनों धरना प्रदर्शन का महासभा द्वारा समर्थन देने पर महासभा एवं समाज के गणमान्य समाज सेवियों का फूलमाला पहनाते हुये सॉल उड़ाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।
इसी मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश करोसिया जी को शादी की सालगिराह के अवसर एवं बेटे ऋषि करोसिया के जन्मदिन पर उपस्थित सभी गणमान्यो ने फूलमाला पहनाते हुये बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उपस्थित समस्त सगठनों एवं समाज सेवियों ने सभी का भव्य सम्मान करने पर अशोक प्याल जी का पगड़ी पहनाकर एवं महानगर अध्यक्ष सुरेश ठेकेदार जी व महेश पहलवान जी को फूलमालाये पहनाते हुये से भव्य स्वागत सम्मान किया।
सफल संचालन युवा कर्मचारी नेता नवल प्याल ने किया एवं आभार वरिष्ठ कर्मचारी नेता महेश पहलवान ने व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button