*जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर करवाएंगे मांगो/ समस्याओं का निराकरण -जिला प्रभारी बिहारी लाल बरल*
*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्टर* *संघ,उ0प्र0ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद के द्वारा आज दिनांक 26/ 12 /2024*
*को विकास खंण्ड मऊरानीपुर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में संघ के मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मा0संजय चौहान जी एवं विशिष्ट अतिथि रुप में विराजमान,संघ के पूर्व प्रदेश का0 अध्यक्ष मा0 जितेंद्र कागरे संघ के जिला प्रभारी मा0 बिहारी लाल बरल जी की ,अध्यक्षता में बैठक सफल संपन्न हुई ब्लाक मऊरानीपुर के समस्त सफाई कर्मचारी भाई बहनों द्वारा* *अपनी-अपनी लम्बित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी ब्लाक मऊरानीपुर विकास खण्ड मैं सफाई कर्मचारियों की 10 वर्ष का ऐ0 सी0 पी0 एवं 16 साल ए0सी0पी0 ,रुकी वेतन इन्क्रीमेंट लगाए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराये जाने पर चर्चा की गयी संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश स्तर पर चल रही लम्बित मांगौ/समस्याओं पर सभी का ध्यान आकर्षित कराए जाने पर बल दिया जिसमें कर्मचारीयो की लम्वित पड़ी नियामाबली एवं अन्य लम्वित मांगौ पर जल्द से जल्द प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठक बुलाकर कर पुनः संघ की बैठक मैं एजैन्डे का प्रस्ताव पारित कराकर संगठात्मिक प्रक्रिया को पूरे उत्तर प्रदेश के हर जनपद मैं उ0प्र0ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ को और अधिक मजबूती प्रदान करने के पर चर्चा की गई ब्लाक मऊरानीपुर के समस्त सफाई कर्मचारियों भाईयों बहिनों के द्वारा ,सर्व सम्मति से ब्लाक मऊरानीपुर की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से निर्वाचित कराए जाने का प्रस्ताव किया जिस पर सभी साथियों ने मुहर लगा दी , हरिश्चन्द्र कुमार जी द्वारा ब्लाकअध्यक्ष पद हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर अनिल कुमार रेकवार जी को सर्वसम्मति से सभी सफाई कर्मचारीयो द्वारा सर्वसम्मति से अनिल कुमार रेकवार कुमार को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष मऊरानीपुर निर्विरोघ चुन लिया गया, दूसरे प्रस्ताव मैं संन्दीप नायक जी द्वारा ब्लाक महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया ,जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ब्लाक महामंत्री पद पर राजेन्द्र कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया* *ब्लाक मऊरानीपुर के समस्त सफाई कर्मचारी भाईयों बहिनों द्वारा सर्वसम्मति से*
*पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मऊरानीपुर बैजनाथ को ब्लाक प्रभारी मऊरानीपुर सर्वसम्मति निर्विरोध चुने गए*
*एवं ब्लाक कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से हरिश्चन्द्र को सर्वसम्मति निर्विरोध*
*ब्लाक कोषाध्यक्ष चुना गया गया समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा हाथ उठाकर स्वीकार किया गया । सभी सम्माननीय सफाई कर्मचारीयों द्वारा खड़े होकर स्वागत अभिवादन किया संघ के बरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा तीनो पदों पर ब्लाक अध्यक्ष , महामंत्री, कोषाध्यक्ष पदौ पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा तीनो पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । उपस्थित कर्मचारी ने ब्लाक मऊरानीपुर के सम्मानित सफाई कर्मचारीयों द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ,स्वागत मै सर्व श्रीमती रचना, श्रीमति सुनीता डागौर , टिक टोक सुपर स्टार वीर सिंह नागर जी अनिल कुमारजी, अर्चना, गजराज सिंह,भारत , अमित कुमार, कमलेश कुमार ठाकुर दास जी , सीताराम अरविन्द कुमार, लक्ष्मी प्रसाद जी, अरविन्द राजपूत, देवेन्द्र कुमार जी,माधव जी , उमेश कुमार जी, हरगोविंद जी , रामप्रसाद जी, हरिश्चन्द्र जी संन्दीप नायक जी, राजेन्द्र कुमार , सुनील कुमार , महेश प्रसाद जी,सील कुमार, अमित कुमार ,संन्तोष कुमार ,किरन कोटरा मुरारी लाल , पूर्व जिला महामंत्री मनोहर लाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मा0बैजनाथ जी मनोहर लाल बुरबार धीरेन्द्र कुमार जी सभी सम्मानित साथियों द्वारा विकास खण्ड मऊरानीपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के ऊपर फूल बरसाते हुए तालियौ की गड़गड़ाहट से अभिनंदन स्वागत्, सम्मान किया कर्मचारीयो द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को ढेरों सारी शुभकामनाएं दी गयी संघ के वर्तमान – मण्डल अध्यक्ष मा0सोनू पारोचे ने बैठक का सफल संचालन किया ,नव निर्वाचित पदाधिकारियों से संघ अपेक्षा करता है कि आप सफाई कर्मचारीयो के हितों एवं अधिकारों/कर्तव्यों को ध्यान में रखकर संघर्ष रत रहेंगे । पुन.नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की तरफ से ढेरों सारी शुभकामनाएं और बधाई*
*अतः में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक मऊरानीपुर जी से एवं सहायक विकास अधिकारी(प0) महोदय जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों फूलों का गुलदस्ता देकर नव वर्ष 2025 की अग्रिम बधाई,शुभकामनाएं दी खण्ड विकास अधिकारी मऊरानीपुर से मिकर, संघ के नेताओं ने निलम्वन चल रहे , संन्तोष कुमार जी को जल्द से जल्द वहाल करवाऐ जाने का बी डी ओ से अनुरोध किया जिस पर श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी ने संघ को पूर्ण आश्वासन दिया जिससे उपस्थिति सफाई* *कर्मचारियों मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी संघ के नेताओं ने श्री मान जी का आभार व्यक्त किया।*
*बैठक आए हुए सम्मानित कर्मचारी भाइयों बहिनों का नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष मऊरानीपुर श्री अनिल कुमार रेकवार जी ने आभार व्यक्त किया गया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand