उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेलवे झांसी के तत्वाधान में एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच डब्ल्यू आर-1,2,3 संयुक्त एवं बी टी सी के बीच खेला गया

वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेलवे झांसी के तत्वाधान में आज दि. 14.02.2025 को एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच डब्ल्यू आर-1,2,3 संयुक्त एवं बी टी सी के बीच खेला गया डब्ल्यू आर-1,2,3 संयुक्त के कप्तान प्रदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 03 विकेट पर 245 का विशाल रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने ऊत्तरी बी टी सी की टीम ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए 20 ओवर में पूरी टीम 182 रन ही बना सकी। डब्ल्यू आर-1,2,3 संयुक्त टीम से संयुक्त रूप से प्रदीप सिंह और अभिषेक यादव मैन ऑफ द मैच रहे प्रदीप सिंह ने 70 बॉल में 113 रन व अभिषेक यादव ने 11 चौके और छह चाको की मदद से 30 बॉल में 91 रनों की पारी खेली की धमाके दार पारी खेली, बी टी सी से रीतम सरकार ने 32 बॉल में 38 रन ओम सिंह ने 22 बॉल में 43 रन की पारी खेली फिर भी बीटीसी जीत को हासिल नहीं करा सके वहीं प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच डब्ल्यू आर-1,2,3 संयुक्त ने 63 रनों से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया मैन ऑफ़ द मैच श्री आशीष शर्मा द्वारा प्रदान किया गया किया गया मैच के अम्पायर भूमिका श्री जे पी सिंह, कुणाल गोस्वामी ने निभाई स्कोर श्री जितेंद्र शर्मा, श्री मोहम्मद इसरार एवं सचिन शिवहरे स्कोरिंग रहे कॉमेंट्री पर सागर तिवारी रहे एवं मैच के दौरान श्री सुनील पाठक, श्री अशोक कुमार साहू, श्री राम कुमार परिहार, श्री राजा भैया, स्वर्ण सिंह ठाकुर , आशीष शर्मा , पंकज पांडे , दयाशंकर यादव और भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे तथा श्री वैगन मरम्मत कारखाना उत्तर मध्य रेलवे झांसी के तत्वाधान में आज दि. 13.02.2025 को एस.टी.सी. ग्राउन्ड पर अन्तरशाॅप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच एकाउंट, स्टोर एवं वेल्डिंग शॉप के बीच खेला गया एकाउंट, स्टोर संयुक्त के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 164 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेल्डिंग ने 18.3 ओवर में पूरी टीम 147 रन ही बना सकी। एकाउंट, स्टोर संयुक्त टीम से हिम्मत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके एवं 27 बॉल में 3 चौकों और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 38 रन की शानदार पारी खेली, प्रदीप ने भी 3 विकेट झटके लिये, वेल्डिंग शॉप से भी केदार मीना ने 3 व मनोज ने 2 विकेट लिए अभिषेक रायकवार के 51 रन वेल्डिंग को जीत हासिल नहीं करा सके वहीं प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच एकाउंट, स्टोर संयुक्त ने 17 रनों से मैच जीत लिया मैन ऑफ़ द मैच अध्यक्ष श्री राजेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया किया गया मैच के अम्पायर भूमिका श्री जे पी सिंह, कुणाल गोस्वामी ने निभाई स्कोर श्री जितेंद्र शर्मा, श्री मोहम्मद इसरार एवं सचिन शिवहरे स्कोरिंग रहे कॉमेंट्री पर सागर तिवारी रहे एवं मैच के दौरान श्री अशोक कुमार साहू श्री राजा भैया, स्वर्ण सिंह ठाकुर , आशीष शर्मा , पंकज पांडे , दयाशंकर यादव अनिल जैकब, मोहम्मद इमरान और भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे तथा श्री नितेश गुप्ता कार्यालय अधीक्षक जिन्होने प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दि. 14.02.2025 को समय – 12ः30 बजे सुपरवाइजर प्रशिक्षण के डब्ल्यू 1,2,3 संयुक्त वर्सेस बी टी सी के मध्य खेला जाएगा I प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल मैच दि. 15.02.2025 को समय – 12ः30 बजे सुपरवाइजर प्रशिक्षण के अकाउंट स्टोर संयुक्त वर्सेस बी इलेक्ट्रिकल प्रोग्रेस संयुक्त के मध्य खेला जाएगा I

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button