झांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डरेलवे कर्मचारी संगठनविरोध प्रदर्शन

झांसी में रेलवे कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन: 8वें वेतन आयोग और बोनस की मांग

झांसी: 19 सितंबर को शहीदी दिवस के अवसर पर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) के बैनर तले झांसी के सैकड़ों बहादुर रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कॉमरेड शिवगोपाल मिश्र और कॉमरेड आर.डी. यादव के आह्वान पर आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व झांसी मंडल के मंत्री अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह, शाखा अध्यक्ष रामप्रकाश और शाखा सचिव एस.के. द्विवेदी ने किया।
प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य 8वें वेतन आयोग का जल्द से जल्द गठन करना और बोनस की पुरानी सीलिंग को खत्म करके 7वें वेतन आयोग के अनुसार बोनस की नई सीलिंग तय करवाना था। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अपनी इन जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया।
इस दौरान, सरकार को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भविष्य में भी लगातार प्रदर्शन जारी रहेंगे।
इस सफल प्रदर्शन में शाखा के कई पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य मौजूद थे, जिनमें प्रवेश सिंह, कालूराम कुशवाहा, सर्वेश कुमार, गगन यादव, जितेंद्र चक्रवर्ती, अकील अहमद, सतीश त्रिपाठी, पवन साहू, मोहम्मद शरीफ, नरेंद्र कुमार, एजाज, बृजलाल, विनोद यादव, जाहर सिंह, सुरेंद्र कुमार, राहुल भगेल, ज्ञानेंद्र कुमार, सक्षम भारद्वाज, सुनील कुमार, सत्येंद्र वर्मा और गजराज सिंह शामिल थे। इन सभी सदस्यों ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,965121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button