उत्तर प्रदेशझांसीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डरेलवे कर्मचारी संगठन

झाँसी वर्कशॉप ने फिट इंडिया पहल के तहत “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़” नारे के साथ एक साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया

झाँसी वर्कशॉप ने फिट इंडिया पहल के तहत “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़” नारे के साथ एक साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।
रैली का नेतृत्व कर रहे मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री अजय श्रीवास्तवा जी ने अपने व परिवार के स्वास्थ्य के लिए हर सुबह आधा घंटा रोज देने की शपथ दिलाई, हम सभी को अपने परिवार सहित शरीर का विशेष ध्यान रखें जाना चाहिए हम स्वास्थ्य तो देश स्वास्थ्य रहेगा।
इस कार्यक्रम में CWM श्री अजय श्रीवास्तवा, Dy CME R श्री अमित कुमार तिवारी, खेल अधिकारी श्री समर्थ अग्रवाल, कारखाना प्रबंधक श्री एस. चाबा, खेल सचिव श्री संजीव परिहार और खेल कोषाध्यक्ष श्री एडवर्ड किंटर सहित शंम्भू नाथ, दिनेश मीना, शिव शंकर कुशवाहा, दीपक भिन्डोरिया, आज़ाद,सुखदेव, अमित थापक, सचिन शिवहरे व कारखाने के कर्मचारी/खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
साइकिलिंग कार्यक्रम वर्कशॉप के मुख्य द्वार से शुरू हुआ और एसटीसी तक और वापस एक निश्चित मार्ग तय किया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक निर्धारित मार्ग पर साइकिल चलाई, जिससे फिटनेस और सौहार्द को बढ़ावा मिला।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button