कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में खेल सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर दद्दा ध्यानचंद के जन्म दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

झांसी : कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में खेल सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर दद्दा ध्यानचंद के जन्म दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, तथा खिला़ड़ियों को सम्मानित किया गया। आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में खेल सप्ताह के अंतर्गत शताब्दी गार्डन पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तवा ने सर्वप्रथम पद्म भूषण मेजर दद्दा ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा झांसी कारखाने में चल रही , बेडमिंटन, चैस एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था के विजई खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
रस्सा कसी का पहला मैच मिलराईट और यार्ड टीम के मध्य हुआ जिसमें मिलराईट टीम विजई रही दूसरा मैच डब्ल्यू आर 1,2,3 तथा कार्मिक विभाग के बीच हुआ जिसमें डब्ल्यू आर 1,2,3 विजई रही । फाइनल मुकाबला डब्ल्यू आर 1,2,3 तथा मिलराईट के बीच हुआ जिसमें मिलराईट टीम विजई रही। इस मौके पर सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर चल रही अन्तर विभागीय कालीचरण फुटबॉल टूर्नामेंट में झांसी कारखाने की फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग करते हुए फाइनल मैच में कमर्शियल विभाग की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर चैंपियनशिप जीती , जिन्हें मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने चैंपियनशिप जीतने पर खुश होकर ₹10000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम & पी श्री कौशल किशोर,उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आई श्री शिवेंद्र, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री जी पी मिश्रा, कारखाना खेलकूद अधिकारी एवं उत्पादन इंजीनयर श्री समर्थ अग्रवाल, कार्य प्रबंधक श्री एस के चाबा , सहायक कार्य प्रबंधक श्री आयुष गोयल उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में एडवर्ड किन्टर, नितेश गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, दीपक कुमार शाक्या विवेक कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन श्री एन के जैन ने किया तथा आभार कारखाना खेलकूद अधिकारी श्री समर्थ अग्रवाल एवं खेलकूद सचिव संजीव परिहार ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690