रस्सा कशी टूर्नामेंट में यार्ड शॉप ने मारी बाजी
आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को
कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में अंतर शॉप रस्सा कशी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एस.टी.सी मैदान पर यार्ड शॉप एवं मिल राइट संयुक्त टीम के बीच खेला गया जिसमे यार्ड टीम ने 3-1 से विजयीश्री प्राप्त की
फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक झांसी (मुख्य खेल संरक्षक)श्री अजय श्रीवास्तवा द्वारा किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत कारखाना खेलकूद समिति के खेलकूद अधिकारी उत्पादन इंजीनियर श्री समर्थ जी ने मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तवा जी को बुके देकर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उप मुख्य यांत्रिक अधिकारी (आर) खेल संरक्षक श्री अमित तिवारी ,उपस्थित उप मुख्य यांत्रिक अधिकारी(आई) श्री शिवेंद्र, उप मुख्य यांत्रिक अधिकारी (एम & पी) प्राचार्य एस टी सी श्री ए के वर्मा ,उप मुख्य लेखाधिकारी स्वतंत्र अग्रवाल,उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष शुक्ला,कारखाना खेलकूद अधिकारी श्री समर्थ अग्रवाल, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री नारायण दास,नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ के सचिव इंद्र विजय सिंह,नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की सचिव उषा सिह जी,Sc/st असोसिएशन के सचिव नवीन जी आदि का स्वागत कारखाना खेलकूद सचिव संजीव परिहार, कोषाध्यक्ष एडवर्ड किन्टर, रस्सा कशी सचिव दीपक कुमार,अजय वर्मा,नितेश गुप्ता ने बुके देकर सभी का स्वागत किया
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी व कारखाना झाँसी के कर्मचारी/सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे जिसमें ए.के चिश्ती,घनश्याम श्रीवास,संजीव नायक,राजा भैया,हरिशंकर यादव,अशोक साहू,देवपाल सिंह,रजत मौर्य ,पृथ्वीराज चौहान,अरविन्द मीना, आनन्द वर्मा,जी.एस.शर्मा, राम नगीना यादव,संतोष वर्मा ,दीपक भिंडोरीय,युसूफ खान, जितेंद्र शर्मा,नितेश गुप्ता,नील जॉन रोवेर्ट,जी.एस कुशवाहा,पारस यादव आदि उपस्थित रहे,
मैच के रेफरी-दीपक कुमार,अजय वर्मा,हरिशंकर,अजय चौहान ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न कराई
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा एवं खेलकूद समिति कोषध्यक्ष एडवर्ड किंटर द्वारा किया गया एवं आभार कारखाना खेलकूद समिति के सचिव संजीव परिहार द्वारा व्यक्त किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand