*काॅ. राखलदास गुप्ता अमर रहे के नारों से गूंजा यूनियन कार्यालय*
झाँसीः- दिनांक 22.12.2024 को नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन ई.एम.एस-1 कारखाना शाखा झाँसी में शाखा मंत्री श्रीमती ऊषा सिंह जी के नेतृत्व में व शाखा अध्यक्ष कॉ. रामकुमार परिहार जी की अध्यक्षता में काॅ. राखलदास गुप्ता जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्वांजली सभा सम्पन्न हुई।
01. शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह ने कहा कि काॅ. राखलदास गुप्ता ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मजदूरों के लिऐ संघर्ष करते रहे, और समाज में बराबरी के हक के लिये जागरूक करते रहे।
02. संचालन करते हुये काॅ. सुनील ठाकुर नें कहा कि काॅ. राखलदास गुप्ता जी का जन्म 30 दिसम्बर 1932 को ढ़ाका जिले में हुआ था, बचपन से ही कुशाग्र बुद्वि रहे और विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा प्राप्त करते रहे, बचपन संघर्ष में बीता और उसी का परिणाम रहा कि मजदूरों के हित के लिये उन्हे सम्पूर्ण विश्व में एक अलग पहचान मिली।
03 शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार जी नें भी काॅ. राखलदास गुप्ता जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह, मुख्यालय मण्डल के पूर्व सहा. सचिव खेमचंद, शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार ,शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, शाखा उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव , चिम्मन सिंह यादव, वीरेंद्र गुर्जर, शाखा सहा. सचिव राजेंद्र सिंह,अरविन्द कुमार मीना, ई.ई.सी.डायरेक्ट जितेंद्र कुमार वर्मा, संजीव परिहार, संतोष कुमार वर्मा,वीरेंद्र यादव, ब्रजभूषण शाक्य, अतहर निहाल सिद्दीक, सौरभ सिलोईया, नरेन्द्र सिंह मीणा, अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार पाल, अमित राजपूत, कुंदन लाल आदि उपस्थित रहे।
अंत मे शाखाध्यक्ष काॅ. रामकुमार परिहार ने सभी का आभार प्रकट किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand