झांसी

उ. प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक हुई आयोजित

झांसी *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्टर संघ, उ0प्र0ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद झांसी के द्वारा,दिनांक 18/ 12 /*
*2024 को विकास खंण्ड मोठ में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, बैठक में श्री मान सहायक विकास अधिकारी मोठ का संघ के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं संघ की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष मा0संजय चौहान एवं विशिष्ट अतिथि रुप में पूर्व प्रदेश का0 अध्यक्ष जितेंद्र कागरे , संघ के वर्तमान मण्डल अध्यक्ष मा0सोनू पारोचे ,एवं संघ के जिला प्रभारी झांसी , मा0 बिहारी लाल बरल की ,अध्यक्षता में बैठक सफल संपन्न हुई जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी भाई बहनों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जनपद झांसी के विकास खण्डो मैं सफाई कर्मचारियों की 10 वर्ष का ऐ0 सी0 पी0 एवं 16 साल ए0सी0पी0 लगाए जाने हेतु श्री मान जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय झांसी जी को पत्र के माध्यम से पुनः अवगत कराया जायेगा पर चर्चा की गयी ,बक्ताओ ने अपने बक्तब्यो को बयां किए मा0प्रदेश उपाध्यक्ष मा0संजय चोहान जी द्वारा अपने बक्तब्यो /भाषणौ मैं प्रदेश स्तर पर चल रही लम्बित मांगौ पर सभी का ध्यान आकर्षित कराए जाने पर बल दिया जिसमें कर्मचारीयो की लम्वित पड़ी नियामाबली एवं अन्य लम्वित मांगौ पर जल्द से जल्द प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठक बुलाकर कर पुनः संघ के ,एजैन्डे का प्रस्ताव पारित कराकर संगठात्मिक प्रक्रिया को पूरे उत्तर प्रदेश के हर जनपद मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्टर संघ, उ0प्र0ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ को और अधिक मजबूती प्रदान करने के पर चर्चा की गई ,एवं ब्लाक मोठ के समस्त सफाई कर्मचारियों भाईयों बहिनों के द्वारा ,सर्व सम्मति से ब्लाक मोठ की कार्यकारिणी को पुन: निर्वाचित कराए जाने पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी जिसमें सभी सफाई ,कर्मचारियों ने ब्लाक अध्यक्ष पद का प्रस्ताव रखा जिसमै श्री शैलैन्दसिह जी को ब्लाक अध्यक्ष मोठ बनाए जाने पर सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया। दूसरे प्रस्ताव मैं ब्लाक महामंत्री पद पर श्री हुशैन मुहुम्मद जी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से ब्लाक महामंत्री पद पर निर्विरोध चुने गये । एवं ब्लाक कोषाध्यक्ष पद पर श्री उत्तम आचार्य जी सर्वसम्मति से ब्लाक कोषाध्यक्ष पद स्वीकृत किया गया,किया गया एवं ब्लाक उपाध्यक्ष पद पर श्री वनमाली लाल जी को सर्वसम्मति से ब्लाक उपाध्यक्ष मोठ सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।सम्माननीय सफाई कर्मचारी ,भाईयों बहिनों द्वारा खड़े होकर स्वागत अभिवादन किया गया ‌। संघ के बरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा चारौ, पदों पर ब्लाक अध्यक्ष व्लाक महामंत्री व्लाक कोषाध्यक्ष व्लाक उपाध्यक्ष पदौ पर सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषित किया गया ,जिसमें उपस्थित सभी सफाई,कर्मचारियों द्वारा खड़े होकर समर्थन किया गया एवं स्वागत मै फूल बरसाते हुए,तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया सभी सम्मानित सफाई कर्मचारी भाइयों बहिनों द्वारा नव निर्निर्वाचित पदाधिकारीयो को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया जिसमें विकास खण्ड मोठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के ऊपर फूल बरसाते हुए तालियौ की गड़गड़ाहट से अभिनंदन स्वागत्, सम्मान किया सभी ब्लाक कर्मचारी /सदस्यों द्वारा सभी पदाधिकारी द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को ढेरों सारी शुभकामनाएं दी गयी , संघ अपेक्षा करता है कि आप सफाई कर्मचारी भाईयो बहिनों के हितों , अधिकारों और कर्तव्यों को ध्यान में रखकर संघर्षरत रहेंगे । पुन.नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को संघ की तरफ से संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जी की तरफ से ढेरों सारी शुभकामनाएं और बधाई*

*बैठक के समापन के उपरांत,आए हुए सभी सम्मानित कर्मचारी भाइयों बहिनों का नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द सिंह ने आभार व्यक्त किया गया*
*इन्हीं कामना शुभकामनाएं के साथ*
*रख हौसला ऐ मंजिल के मुसाफिर वो मंजर भी आएगा।*
*प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।*
*थककर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर*
*मंजिल भी मिलेगी , मंजिल पाने का मजा भी आयेगा।*
*बिहारी लाल बरल*
*जिला प्रभारी झांसी*
*उ0प्र0 ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button