*शुक्ल सदन एनसीआरएस के मण्डल कार्यालय में ऑल इंडिया प्वाइंटस मैंन एसोसिएशन ने दिया मान्यता के चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन*
झांसी -आज शुक्ल सदन एनसीआरएस के मण्डल कार्यालय में ऑल इंडिया प्वाइंटस मैंन एसोसिएशन ने दिया मान्यता के चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन जिसमें मुख्य रूप से सतीश चौधरी, बृजेंद्र सिंह,दिनेश जायसवाल,मुकेश रावत,मनमोहन सिंह,दिनेश पाल,सुनील वर्मा, उधम सिंह,विशाल कश्यप, नौशाद अली, संजय सक्सेना,शिव मिलन सिंह,संतोष कुमार कुशवाहा,रवि प्रकाश,विजय कुमार,प्रेम नारायण, जोप जैन,योगेश कुमार,गौरव सिंह,जयवीर कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव,सुभम कुमार,बालकिशन चौरसिया , धर्मेंद्र कुमार रजक,दिनेश कुमार शाक्या,अंसार अली, सुरेन्द्र सिंह ,संतोष कुमार, कामाख्या नारायण,अखिलेश रायकवार आदि लगभग 40 लोगों ने भाग लिया !
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मण्डल सचिव भानू प्रताप सिंह चंदेल, एवं मंडलीय पदाधिकारी विवेक चड्डा, अशोक त्रिपाठी ,उमर खान,शाखा अध्यक्ष लाइन शाखा एस के सिंह,शाखा सचिव सुनील राय, शाखा अध्यक्ष लोको विद्युत शाखा अनिल कुमार शर्मा, सचिव अश्वनी गोस्वामी, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे !
एवं सभा का संचालय राघवेन्द्र तिवारी ने किया !
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand