जयंतीललितपुर

जयन्ती विशेष / विलियम शेक्सपियर शेक्सपियर के नाटकों के पात्र आज भी हमें हँसाते , रुलाते और धीरज बँधाते हैं

ललितपुर । विलियम शेक्सपियर की जयंती पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए नेहरू महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि भारत शब्द को ब्रह्म मानता है , परन्तु शब्द भूगोल को नही मानता । इसलिए देशकाल की सीमाओं को तोड़कर शब्द ब्रह्म की व्यापकता को सार्थक करते हुए चतुर्दिक हवा में फैल जाते है । व्यास , वाल्मीकि , कालिदास , तुलसी , शेक्सपियर , गालिब , गेटे के कालजयी साहित्य दर्पण में पूरे जनजीवन का प्रतिबिंबित होने वाला चित्र हम सब की अनमोल थाती है । जब भी कोई किसी इंग्लैंड वासी से सवाल करता है कि यदि चारों ओर जल प्रलय होने लग जाये तो सबसे पहले क्या बचाना चाहोगे ? तो उनका एक ही उत्तर था शेक्सपियर का साहित्य । अपने देश में भी ब्रिटिश सरकार एग्रीमेन्ट के आधार पर प्रवासी मजदूरों के रूप में ब्रिटिश गुयाना या ट्रिनीडाड टुबेगो जैसे उपनिवेशों में भेजती थी । उन अभागों के हाथों में संपत्ति के नाम पर यद्यपि कोरा श्रम ही था , किन्तु वे स्वदेश से अपने साथ तुलसीदास की मात्र ४० दोहों वाली पोथी हनुमान चालीसा को जरूर साथ में संकटमोचन के रूप में रखते थे । विश्व के ऐसे दो महान साहित्यस्रृष्टा तुलसी और शेक्सपियर समकालीन थे । मंचों से प्रस्तुत होने वाली रामलीलाओं में तुलसी के संवाद वैसे ही गाये जाते हैं जैसे ४५७ वर्षो से थियेटरों में प्रस्तुत शेक्सपियर के डायलॉग ।


शेक्सपियर के सुखांत नाटकों में प्रेम की तीव्र अनुभूति एवं प्रफुल्लित जीवन का हर्षोल्लास भरा है , तथा दुखांत नाटकों में नायक के पतन के पीछे उसकी चारित्रिक दुर्बलता परिलक्षित होती है । आन्तरिक अन्तर्द्वन्द प्राय: व्यक्ति की निर्णय क्षमता को कुंठित कर देते हैं ।
शेक्सपियर की प्रमुख कृति ओथेलो में खलनायक इयागो का चरित्र बेहद सबल है । इस कृति में मानव जीवन की उन गहराईयों का चित्रण है जो अपना अमिट प्रभाव छोड़ती है । शेक्सपियर के सभी किरदार अच्छाई और बुराई से लैस हैं । वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हम अपने आसपास हर समय देख सकते हैं । अपने नाटकों के माध्यम से शेक्सपियर एक इंसान के मन की व्यथा को बड़ी सरलता से लोगों के सामने हुबहू रख देते हैं ।
उनकी ऐतिहासिक कृतियों में चलायमान सम्राटवादी जर्जर हो रही व्यवस्था के विरुद्ध आगत जनसंघर्ष के तत्व की सजीव झलक पग-पग पर परिलक्षित होती है । इसी कारण पश्चातवर्ती साहित्यकारों ने उनकी आंतरिक और वाह्य कशमकस को बड़े ही कौशल के साथ उकेरा है । उनकी कृति मर्चेन्ट ऑफ वेनिस में शोषण आधारित पूंजी निर्माण और तत्कालीन न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ा देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रहने दी ।

पत्रकार रामजी तिवारी (मड़ावरा)
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button