जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डटीकमगढ़मध्यप्रदेश
*वर्णी जयंती मनाई जाएगी* *भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा का होगा महा मस्तकाभिषेक*

टीकमगढ़ दिनांक 14 सितंबर 2025 को महावीर बाल संस्कार केंद्र पर वर्णी जयंती का कार्यक्रम मनाया जाएगा एवं भगवान महावीर स्वामी का होगा महा मस्तकाभिषेक
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया की महाराज श्री 108 सोम्य सागर जी महामुनि राज एवं महाराज श्री108 जयंत सागर जी ससंघ सानिध्य में भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र पर महाराज श्री के प्रवचन का लाभ प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक
एवं 9:00 बजे से महामस्त काभिषेक होगा
दोपहर 1:30 से वर्णी जयंती व क्षमा वाणी का आयोजन किया जाएगा
एवं *शाम को आमंत्रित अतिथियों एवं उपस्थित महानुभाव का वत्सल भोज महावीर बाल संस्कार केंद्र में होगा*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690