जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मपर्वललितपुर

पर्यूषण महापर्व के समापन पर भव्य रथयात्रा के साथ श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गयी। वार्षिक कलषाभिषेक के साथ क्षमावाणी पर्व मनाया।

धर्म प्रभावना का प्रमुख अंग है श्री जी की शोभा यात्रा – पं. संतोष कुमार अमृत
ललितपुर। तालबेहट के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पर्यूषण महापर्व के समापन पर वार्षिक कलषाभिषेक के साथ क्षमावाणी पर्व मनाया गया। तप और त्याग के अध्यात्मिक महापर्व दशलक्षण व्रत में 10 दिन धर्म साधना करने के बाद रविवार को सुबह धर्माबिलंबियों ने मंदिर पहुँचकर अतिशय युक्त चमत्कारी बाबा आदिनाथ स्वामी, संकटमोचक मुनिसुव्रत स्वामी एवं मूलनायक भगवान पारसनाथ स्वामी का अभिषेक शांतिधारा पूजन एवं चौंसठ रिद्धि विधान विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन की क्रियाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं क्षमा भाव को धारण कर मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया। सरिता आशीष चौधरी सौधर्म इंद्र बने। दोपहर की बेला में श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। जिसमें तैलीय चित्रों की झाँकी, डीजे बैंड की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते युवा, बग्गी में धर्म ध्वजा के साथ श्रावक श्रेष्ठी, श्रीजी को रथ में लेकर धर्माबिलम्बी, सत्य अहिंसा के नारे लगाते हुए श्रावक, सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति देते महिला मण्डल चल रहे थे। नगर अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार एवं पूर्व नगर अध्यक्षा मुक्ता विजय सोनी सहित श्रद्धालुओं ने द्वार को रंगोली से सजाकर शोभायात्रा का स्वागत किया, श्रीजी की आरती उतारी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर से वापस मंदिर जी पहुँची। जहाँ मुख्य कार्यक्रम पं. संतोष जैन अमृत के निर्देशन में संपन्न किए गए। जिसमें आचार्य श्री का चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन ध्वजारोहण के उपरांत वार्षिक कलषाभिषेक एवं फूलमाल का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्यार्जन किया। क्षमापना दिवस पर गत वर्ष में जाने अनजाने हुई गलतियों के लिये सभी ने एक दूसरे से क्षमा मांगी। इस मौके पर पं. संतोष कुमार ने कहा उत्तम क्षमा दशलक्षण का पहला धर्म है, जिसे सभी को अपने जीवन में धारण करना चाहिए, क्षमा वीरों का आभूषण है जिस व्यक्ति महान बनता है। श्री जी की शोभा यात्रा धर्म प्रभावना का प्रमुख अंग है, जिसमे सभी को आवश्यक रूप से सहभागी बनना चाहिए। रात्रि में संगीतमय महाआरती की गयी। इस मौके पर मंदिर समिति, वीर सेवा दल, जैन युवा सेवा संघ, अहिंसा सेवा संगठन, भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल एवं वासुपूज्य जिनालय शाखा सहित सकल दिगंबर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन चक्रेश चौधरी एवं अनिल जैन ने किया एवं आभार व्यक्त अमन मोदी एवं मुकुल चौधरी ने किया।

पावागिरि में क्षमावाणी महापर्व कार्यक्रम सोमवार को।
 क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा बताया कि सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में दशलक्षण महापर्व के समापन पर सोमवार को क्षमावाणी महापर्व मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत सुबह अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान दोपहर में ध्वजारोहण, वार्षिक कलशाभिषेक तत्पश्चात वार्षिक कलशाभिषेक शांतिधारा फूलमाल के बाद क्षमापना दिवस मनाया जायेगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button