जैन समाज द्वारा निकाली गई पर्वराज पर्युषण विमानोत्सव शोभा यात्रा

टीकमगढ़ शहर में निकली विशाल विमान उत्सव शोभायात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ बाजार जैन मंदिर से दोपहर 2:00 बजे निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गो स्टेट बैंक चौराहा, वासुदेव चौराहा, कटरा बाजार होती हुई -सिंधी धर्मशाला से नजरबाग प्रांगण,तक पहुंची
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि इस विमान उत्सव शोभायात्रा में शहर के प्रमुख मंदिरों से विमान जी शामिल रहे इस शोभा यात्रा में जगह-जगह , रंगोलिया बनाई गई श्रीजी की आरती उतारी पुरुष वर्ग सफेद ड्रेस में थे माताएं बहने पीले परिधान में भगवान के गीत गाती हुई चल रही थी इस शोभा यात्रा के दौरान महावीर पार्क सिंधी धर्मशाला पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ जनता ने बताया की जगह-जगह अनेक राजनेताओं ने स्वागत किया एवं अनेक जगह समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया
एवं 108 सोम्य सागर जी महाराज एवं 108 जयंत सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं प्रवचनों का लाभ मिला। महाराज श्री ने बताया कि समोसरण का ऐसा प्रभाव होता है जो परस्पर बैरी बैर भूल कर अपने में एक हो जाते हैं महावीर जहां विराजते हैं वहां सभी जीव एक समान होते हैं।
साथ ही संपूर्ण जैन समाज द्वारा स्वेच्छा से बाजार बंद रहे शोभा यात्रा नजरवाग प्रांगण पहुंचने पर आचार्य श्री के चित्र अनावरण हुआ, दीप प्रज्वलित हुआ, श्री जी का अभिषेक हुआ और शांति धारा हुई
सभी जनों ने एक दूसरे के हाथ जोड़कर उत्तम क्षमा मांगी
_____________________
*धार्मिक गीतों पर जमकर नाचे युवा राजनीतिक नेताओं ने किया भव्य स्वागत*
शोभा यात्रा में धार्मिक गीतों पर जैन समाज के युवाओं ने जम कर नित्य किया जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई पूर्व आबकारी मंत्री एवं वर्तमान विधायक यादवेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक, संजय नायक, जब्बार खान, पूनम जायसवाल , मानवीय संवेदना समिति सभी सदस्य एवं सोशल ग्रुप ने पुष्प बरसा करते हुए स्वागत किया पूर्व विधायक राकेश गिरी की धर्मपत्नी लक्ष्मी गिरी एवं महेश गिरी ने पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690