*जल विहार की भव्यता के साथ सम्पन्न हुए दसलक्षण महापर्व* दस धर्म के पालन से मोक्ष का द्वार खुलता है – बा• ब्र• कल्पना दीदी जी

मड़ावरा : जैन धर्म के महापर्व का अंतिम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य के साथ समाप्त हुआ और इसी दिवस सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा ने भगवान के जल विहार कराकर सानंद संपन्न कराया !!
श्री महावीर विद्याविहार में जैन समाज के लिए बंडा से पधारी हुई ब्र• कल्पना दीदी के सानिध्य में सुबह से भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, भगवान वासुपूज्य का निर्वाण लाडू समर्पित किया , जिसके बाद सकल दिगंबर जैन समाज ने सभी ग्यारह जिनालय की वंदना करके पुण्य संचय किया, दोपहर में सभी मंदिर जी से श्री जी को विमान जी के माध्यम से पुराना बाजार से शोभायात्रा शुरुआत हुई जो कि महावीर विद्याविहार पहुंची जहां सभी भगवान का शुद्ध जल से अभिषेक किया गया एवं ब्र• कल्पना दीदी जी का सम्मान किया गया, जिन्होंने दस दिवस समाज के लिए अपना सानिध्य प्रदान किया, जिसके बाद लोगों ने ज्ञानमाल, चारित्रमाल, फूलमाल, के साथ श्री वर्णी स्कूल, आचार्य विद्यासागर पाठशाला के लिए अपनी लक्ष्मी का सद्पयोग किया एवं जीव दया के लिए समर्पित श्री विद्यासागर दयोदय गौशाला के लिए ग्यारह सौ रुपए प्रतिवर्ष के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया इस मौके पर सकल दिगंबर जैन समाज का सहयोग रहा और सभी की उपस्थित रही
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690