धर्मललितपुर

ललितपुर जैन समाज ने गुणायतन प्रणेता मुनि प्रमाणसागर महाराज से किया निवेदन

ललितपुर। दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर ने आज संतशिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के प्रभावक शिष्य गुणायतन प्रणेता मुनि प्रमाण सागर महाराज ससंघ को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के अवधपुरी कालौनी में पहुंचकर ललिपपुर में चातुर्मास स्थापना हेतु श्रीफल भेंट कर निवेदन लिया। जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया ने मुनि श्री को 20 वर्ष पूर्व आपके सानिध्य में हुई ललितपुर नगर में अपूर्व धर्मप्रभावना का स्मरण कराते हुए कहा मुनि श्री आपके चातुर्मास के दौरान ललितपुर में सम्पूर्ण नगरवासी लाभान्वित होगे। स्मरण रहे मुनि श्री की प्रेरणा और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से ही ललितपुर में दयोदय पशुसंरक्षण केन्द्र गौशाला की स्थापना जैन समाज ने की जहां वर्तमान में गौशाला के साथ साथ संस्कारों की जननी प्रतिभास्थली एवं मुनिसुव्रतनाथ जिनालय स्थापित है। मुनि श्री ने ललितपुर वासियों को मंगलमयी आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, सीए सौरभ जैन, सनत जैन खजुरिया, सतीश नजा,मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा, प्रतीक इमलिया, प्रफुल्ल जैन, धन्यकुमार जैन एड, पारस मनया, पवन जैन, अशोक जैन उमरिया, निर्मल जैन, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button