ब्रहमचर्य में ही पूरे व्रहमाण्ड की शक्ति समाहित – निर्भय सागर 0अनंतचतुर्दशी पर अभिनंदनोदय तीर्थ में आचार्य श्री ससंघ सानिध्य में हुआ महामस्तिकाभिषेक

भगवान वासुपूज्य का निर्वाण कल्याणक मनाया, व्रत उपवास के साथ मनाया पर्युषण
ललितपुर। आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने जीवन में संस्कारों को श्रेयस्कर बताया और कहा ब्रहमचर्य के माध्यम से व्रतों को पालन कर अपने शरीर को मजबूत बनाकर जीवन व्यतीत करे। ब्रह्मचर्य में पूरे ब्रहमाण्ड की शक्ति बताते हुए उन्होंने श्रावकों से कहा इस दिन श्रावक व्रत उपवास रखते हैं उनका मन पवित्र रहता है इसलिए अधिक से अधिक परमार्थ के कार्य और दान आदि देना बाहिए।
नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ में पर्यूषण पर्व समापन पर धर्मसभा को सम्वोधित करते हुए आचार्य श्री ने समाज की एकता और दिल की एकता को बलशाली बताते हुए कहा समाज की एकता में ही संस्कृति सुरक्षित रहेगी। जैन समाज क्षमाशील है पर्यूषण पर्व पर हमें जीवन में संदेश देते हैं संत सदैव समाज को एकजुटता मिलकर जुलकर रहने की सीख देते हैं। उन्होंने पर्यूषण पर्व को संस्कारों की पाठशाला और जीवन की प्रयोगशाला बताते हुए अपने जीवन को संस्कारों से जोड़ने की प्रेरणा दी।
धर्म सभा का शुभारम्म आचार्य श्री विद्यासागर महाराज आचार्य अभिनंदनसागर महाराज आचार्य विपुल सागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर श्रेष्ठीजनों ने किया। प्रातःकाल अभिनंदनोदय तीर्थ में आचार्य श्री के सानिध्य में श्रावकों को उत्तम ब्रह्मचर्य पर ध्यान की साधना कराई। पूजन अभिषेक के उपरान्त श्रावकों ने भगवान बासुपूज्य का निर्वाण कल्याणक मनाया और व्रत उपवास रखा। धर्नसभा में आचार्य श्री के सानिध्य में तत्वार्थ सूत्र का वाचन पाठशाला की वालिकाओं द्वारा किया। इसके पूर्व कार्यकम में श्रीमति चंदादेवी संदीप सराफ एवं राजेन्द्र डोगरिया ने ध्वजारोहण किया जवकि श्री जी के अभिषेक में सौधर्म इन्द्र राजेन्द्र जैन थनवारा,ईशान इन्द्र सुरेशचंद जैन, सानत इन्द्र सुरेश देलवारा, माहेन्द्र विनोद कुमार उमरिया रहे। प्रभु के उपर छत्र का पुण्यार्जन पदमचंद जैन बानपुर एवं चवर प्रबीन जैन ने किया एवं महाआरती अनिल जैन अंचल परिवार द्वारा की गई। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का पुन्यार्जन अभिनंदनोदय तीर्थ प्रबंधक अशोक जैन दैलवारा परिवार द्वारा किया गया। प्रारम्भ में दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर चातुर्मास के दौरान अनिन्दनोदय तीर्थ में प्रवास हेतु आग्रह किया। जैन पंचायत के अध्यक्ष डॉ अक्षय टडया ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में पर्यूषण पर्व पर नगर में हुई अपूर्वधर्म प्रभावना को सौभाग्य के क्षण बताया।
इस मौके पर प्रमुखरूप से मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा, मनोज जैन बबीना, अजय जैन गगचारी, आनंद जैन भावनगर, मनीष जैन, विकास जैन सोरई, वीरचंद सराफ, प्रमोद जैन पाय, अभय जैन कैलगुवा, राजेन्द्र जैन सराफ, डी०के०जैन, पवन जैन, सुबोध जैन मडाबरा, सुनील सराफ, जिनेन्द्र जैन रजपुरा, विमल जैन पाय के अतिरिक्त संयोजक सनत खजुरिया, सतीश नजा, सौरभ जैन सीए, विजय जैन काफी हाउस, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, शीलचंद अनौरा, कुशलचन्द जैन एडवोकेट, मुन्ना लाल जैन सैदपुर,मनोज जैन रंगमहल, विजय जैनन पत्रकार आदि मौजूद रहे । धर्मसभा का संचालन महामंत्री आकाश जैन द्वारा किया गया।
आज नगर के जैन अटामंदिर, आदिनाथ बड़ा मंदिर,पार्श्वनाथ नया मंदिर आदिनाथ मंदिर गांधीनगर, चन्द्रप्रभु मंदिर डोडाघाट, शान्तिनगर मंदिर गांधीनगर इलाईट जैन मंदिर, सिविल लाइन, वाहुवलिनगर श्री जी का अभिषेक हुआ जिसमें श्रद्धालुजनों ने पहुंचकर पुष्पांजन किया। पर्यूषण पर्व पर नगर के जैन मंदिरों में वालक बालिका मण्डल द्वारा आकर्षक झांकी लगाई जो आकर्षण का केन्द्र रही श्रद्धालु झांकियां देखकर वच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सायकाल अभिनंदनोदय तीर्थ में आचार्य श्री के सानिध्य में शंका समाधान के दौरान श्रावकों द्वारा रखी गई जिज्ञासाओं का समाधान किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सायंकाल पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में ब्रहमचारिणी लवली दीदी के संयोजन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेता प्रतिभागियों को देवेन्द्र जैन जिनेन्द्र जैन डिस्को परिवार द्वारा तीर्थराज सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी, सोनागिर जी एवं थूबोन जी यात्रा के कूपन प्रदान किए। इसके अतिरिक्त पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर में पाठशाला परिवार द्वारा कितने भाई कितने प्रभु ने बताए जितने की रोचक प्रस्तुति दी गई विजेता प्रतिभागी पुरुष्कृत किए गए इसके अतिरिक्त प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन आदिनाथ मंदिर गाँधीनगर, एम्ब्रोशिया कालौनी में किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690