*धर्म नगरी वर्णी नगर मड़ावरा में बह रही धर्म की गंगा…* _संयम, तप के कारण आचार्य विद्यासागर जी धरती के भगवान कहलाए–_*ब्र• कल्पना दीदी बंडा*

मड़ावरा : संत शिरोमणि आचार्य श्री गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के पट्टाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि श्री प्रबोध सागर जी महाराज ससंघ की प्रेरणा से मड़ावरा नगर में ब्रह्मचारिणी बहन कल्पना दीदी के सानिध्य में दसलक्षण पर्व में संगीतमय पूजन प्रवचन माला का आनंद ले रहे हैं.. आज उत्तम संयम के पावन दिवस पर सुबह की शांतिधारा का सौभाग्य अभिषेक जैन डोंगरा अप्पे एवं मिशन जैन एवं अभिषेक खुटगुआ, दिनेश बजाज ने सौभाग्य प्राप्त करते हुए शांति धारा का सौभाग्य प्राप्त किया.. इसके बाद दसलक्षण विधान के अवसर पर सुधीर विनीता सिंघई ने श्रीफल चढ़ाने का सौभाग्य लिया, जिसके पश्चात दीदी जी के प्रवचनों का लाभ सभी ने लिया एवं दीदी जी के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर में तत्त्वार्थ सूत्र का वाचन हो रहा है जिसमें समाज के श्रावक श्राविकाओं को अर्थ सहित वाचन कराया जा रहा है, शाम को संध्याकालीन आरती के माध्यम से युवा संगीत के साथ भगवान की भक्ति कर रहे है एवं रात्रि कालीन में श्री चंद्रप्रभु पाठशाला के बच्चों ने ममता जैन, रूबी जैन, मंजू जैन के कुशल निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलाचरण एवं कव्वाली बच्चों ने प्रस्तुत की, जिसके सभी प्रतिभागियों को उपहार से प्रोत्साहन दिया गया, वंदनीय ब्रह्मचारिणी बहन कल्पना दीदी बंडा के द्वारा बृहत शांतिधारा, दशलक्षण पूजा विधान, दोपहर में तत्वार्थ का वचन एवं रात्रि में आरती प्रश्न मंच प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आपके निर्देशन में युवाओं द्वारा उत्साह पूर्वक संपन्न हो रहे हैं..
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690