धर्मललितपुर

धर्म, धर्मात्मा और धर्मायतनों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संदेश लेकर निकली नेमिनाथ गिरनार धर्म पद यात्रा तालबेहट में धर्माबिलंबियों ने भव्य अगुवानी के साथ स्वागत-अभिनन्दन किया

ललितपुर। असि, मसि, कृषि, विद्या, वाणिज्य एवं शिल्प की शिक्षा समूचे विश्व को देने वाले जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महामहोत्सव के पावन अवसर पर 23 मार्च 2025 से विश्व जैन संगठन के संयोजन में धर्म, धर्मात्मा और धर्मायतनों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संदेश लेकर दिल्ली से शुरू हुई श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पद यात्रा का सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार को सुबह शुभ आगमन तालबेहट नगर में हुआ तो जैन धर्माबिलंबियों ने टेकरी हाइवे पहुँचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ जिनशासन की धर्म ध्वजा को लहराते हुए भव्य अगुवानी की एवं वासुपूज्य दिगम्बर जैन नया मंदिर में स्वागत-अभिनन्दन किया। अहिंसा रजत रथ पर विराजमान 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का अभिषेक-शांतिधारा किया एवं दर्शन पूजन से श्रावक अभिभूत हुए। पद यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं ने 2 जुलाई को गिरनार जी पहुँचकर भगवान नेमिनाथ स्वामी के चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित कर मोक्ष कल्याणक मनाने का आह्वान किया। इस मौक़े पर सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button