उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

शिष्य के लिए गुरु दुनिया की सबसे कीमती- आचार्य श्री जैन अटा मन्दिर में पद्मदत्त सागर का मनाया गया तृतीय दीक्षा दिवस

ललितपुर।वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज संघस्थ शिष्य मुनिश्री पद्मदत्तसागर जी श्री पारसनाथ दिगंबर जैन अटा मन्दिर ललितपुर में तृतीय दीक्षा दिवस मनाया गया। संघस्थ मुनिश्री ने आचार्यश्री के चरणों का पाद प्रक्षालन करके शास्त्र भेंट किया। धर्म सभा का शुभारंभ दयोदय पशु संरक्षण केंद्र गोशाला के अध्यक्ष संतोष इमलिया,भगवान दास केलगुवा, सतीश नजा सहित समाज श्रेष्ष्टियों ने आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख की प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा शिष्य के बिना गुरु नहीं होता और गुरु के बिना शिष्य का जीवन शुरु नहीं होता। भावना भक्त को भगवान बना देती है। गुरु की भक्ति भक्त को महान बना देती है। गुरु पतित को पावन बना देते हैं। गुरु पथिक को पथ दिखा देते हैं। गुरु की महिमा कहाँ तक कहें, गुरु ही एक दिन शिष्य को भगवान बना देते हैं। शिष्य बाँस के समान होता है। यदि गुरु के हाथों में चला जाये तो गुरु उस बाँस को बांसुरी बना देते हैं। गुरु शिष्य की किस्मत बदल सकते हैं। गुरु शिष्य को पूर्ण ज्ञान और पूर्ण सुख से पूर्णिमा के चाँद की तरह पूर्ण बना देते हैं।दुनिया की सबसे कीमती वस्तु शिष्य के लिए गुरु है। गुरू मोक्ष मार्ग की आधारशिला है। जिस प्रकार बचपन में माँ का सहारा जरूरी होता है उसी प्रकार अन्त समय गुरू का सहारा जरूरी होता है। गुरू शिष्य की अन्तस जान, मुरली की ज्ञानरुपी तान और पंचम काल में साक्षात भगवान है। आचार्यश्री ने शिष्य की व्याख्या करते हुए कहा जो गुरु का भक्त है, विनय गुण से युक्त है। जिसमें संसार शरीर भोगो के विरक्ति के भाव‌ है। जो विद्वान है शांत स्वभाव वाला है। बहुत कम निद्रा लेता है इन‌ गुणों से युक्त सच्चा शिष्य कहलाता है। दीक्षा दिवस को गुरु उपकार का दिन बताते हुए मुनिश्री पद्मदत्तसागर ने गुरु के प्रति समर्पण भाव रखकर एवं गुरु का गुणगान किया। जैन पंचायत के अध्यक्ष अक्षय टडैया ने मुनिश्री के प्रति अपनी भावांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा मुनिश्री दीक्षा से पूर्व सरकारी इन्टर काॅलेज के एक रिटायर्ड प्राचार्य थे। उन्होंने जैसा नाम वैसा काम किया और दीक्षा धारण कर मोक्ष मार्ग के पथिक बने ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत के मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन,सीए सौरभ जैन, सनत खजुरिया, राजेन्द्र जैन थनवारा, अखिलेश गदयाना,संजीव जैन, मंदिर प्रबंधक अजय जैन, मनोज जैन बबीना, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अनंत सराफ़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button