उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

श्रमण संस्कृति एवं तीर्थ रक्षा सम्मलेन का किया भव्य आयोजन। तालबेहट में रक्षाबंधन महापर्व पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न।

ललितपुर। भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल एवं वासुपूज्य जिनालय तालबेहट शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रक्षाबंधन महापर्व पर श्रमण संस्कृति तीर्थ रक्षा सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये गये। तालबेहट के वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में चतुर्दशी को रात्रि में भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर मूलनायक भगवान की मंगल आरती का आयोजन किया। पूर्णिमा को रक्षाबंधन के दिन अनिल जैन बबीना के नेतृत्व में 16 दिवसीय शान्तिनाथ महामंडल विधान के भव्य समापन पर विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। जैन धर्म के 11वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांशनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाणलाडू चढ़ाया। श्रमण संस्कृति रक्षा दिवस महापर्व के अवसर पर विष्णुकुमार एवं अकम्पनाचार्य आदि 700 मुनिराजों को 700 श्रीफल  के अर्घ समर्पित किये। रविवार को सुबह नित्यमय अभिषेक शांतिधारा के बाद भगवान पारसनाथ स्वामी का पूजन विधान किया गया। रात्रि में णमोकार महामंत्र के पाठ एवं महाआरती के साथ तीर्थ रक्षा दिवस मनाया। वक्ताओं ने तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के लिए समुचित प्रयास करने एवं साधु संतों की सेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया। जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन विरधा, महामंत्री प्रवीन जैन कड़ेसरा, अशोक कुमार, देवेंद्र जैन, कमलेश सिर्सी, महेन्द्र जैन, विजय कुमार, सुशील मोदी, राकेश सतभैया, श्रेयांश जैन, विनय कुमार, जितेंद्र जैन, पंकज भंडारी, सुनील करैरा, वीरेंद्र कुमार, स्वतंत्र जैन, मनीष कुमार, सिद्ध जैन, अजय कुमार, अरविन्द जैन रिंकू, पुनीत जैन, पारस, पवित्र, अर्चित, राजुल मोदी, अंजू जैन, अलका पवैया, शिखा मोदी, नीतू जैन, रागिनी भंडारी, जूली, सोनम, सारिका, प्रियंका, रोशनी, निधि सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन एवं आभार व्यक्त वासुपूज्य शाखा के अध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button