उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

लालच वासना से ही पनप रहे समाज में क्राइम -आचार्य निर्भय सागर साइबर क्राइम जागरूकता के लिए सम्पन्न कार्यशाला में बताए बचाव के उपाय

ललितपुर। लालच और वासना को क्राइम की जड वताते हुए वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर महाराज ने कहा इन्ही से समाज में साइबर क्राइम हो रहे है। उन्होने कहा बुरी आदते सुधारने और मन की तरंगों पर नियंत्रण रखने से व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम लगा सकता है। वर्तमान में मोवाइल जितना जरूरी है उतना ही इसका दुस्प्रभाव घातक है जिसके लिए सावधानी बरतनी होगी।
जैन अटामंदिर में दिगम्बर जैन पंचायत समिति के सहयोग एवं अखिल भारतीय जैन बैकर्स फोरम के संयोजन में आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में साइबर क्राइम के दुस्प्रभाव पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमे वैकर्स एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की और इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी साइवर क्राइम सुनील भारद्वाज एवं क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेटवैक सर्वेश त्रिपाठी रहे जिन्होने आचार्य श्री के पादप्रक्षालन एवं शास्त्रभेंट कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। वैकर्स फोरम के संरक्षक सनत जैन खजुरिया ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में जरूरी वताया। कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी सुनील भारद्वाज ने सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने एवं अनजान व्यक्तियों को व्यक्तिगत जानकारी देने से बचने की सलाह दी। क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वेश त्रिपाठी ने वैकिंग एकाउन्ट के रखरखाव और इसका सही उपयोग करने की सीख दी तथा किसी प्रकार की घटना होने पर बैंक से मदद लेने को कहा। साइबर क्राइम ब्रांच से अबुल हसन ने मोवाइल आदि के उपयोग के संबंध में होने वाली लापरवाही से उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया।

कार्यशाला में व्यापार मण्डल के प्रान्तीय चैयरमेन महेन्द्र जैन मयूर, इन्सपेक्टर पुलिस वीरेन्द्र सिंह, गौतम पुनिया, पवन कुमार, प्रद्युम्न कुमार के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के बैंकर्स अधिकारी उपस्थित रहे। जिनका दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, कैप्टन राजकुमार जैन, अनिल जैन अंचल, सतीश नजा, दिलीप चौधरी, राजेन्द्र जैन थनवारा, अक्षय अलया, आनंद जैन, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, अशोक दैलवारा,मनोज जैन ववीना, श्रयांस जैन गदयाना धन्यकुमार जैन एवं वैकर्स फोरम से विजय जैन लागौन अध्यक्ष राजकुमार सराफ, महीपाल जैन, केवल चंद जैन सुनील जैन,सौरभ जैन ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जैन पंचायत आकाश जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रारम्भ में जैन शिक्षक सामाजिक समूह के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन राजू,राहुल जैन,अन्तिम जैन, सत्येन्द्र जैन गदयाना, धीरेन्द्र जैन, अनूप चौधरी, राहुल जैन, दीप्ति जैन, सोनम जैन,नीता जैन ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button