उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

आलस्य जीवन का सबसे बड़ा शत्रु और गुरू सबसे बड़ा मित्र- निर्भय सागर आचार्य श्री ने बच्चों को बताया कैसे बने सफल व्यक्ति

ललितपुर। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने आलस्य को जीवन का सबसे बड़ा शत्रु और गुरू को सबसे बड़ा मित्र बताते हुए कहा दूसरा मित्र भगवान और तीसरा मित्र मातापिता हैं । उन्होने कहा अच्छा मित्र वही है जो अपने मित्र को परिवार के सदस्य की तरह माने और अच्छा परिवार वही है जो अपने हर सदस्य को मित्र की तरह माने। आचार्य श्री ने जीवन में मित्र के लक्षण बताते हुए कहा जो मुसीबत में काम आए, अपना व्यवहार रूखा न बनाए, जो एकांत में जाकर मित्र को सलाह दे सबसे सामने नहीं। जिसमें लचीलापन हो जो आवेग पर नियंत्रण रखे और व्यवहार में सरलता सहजता रखे।

जैन अटामंदिर में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा रूप का मित्र यौवन अवस्था, रोगी का मित्र विद्या और जीवन का मित्र भोजन, मरने वाले का मित्र धर्म है। जीवन का शत्रु अनुचित आहार, दिन का शत्रु आलस्य, संबंध का शत्रु कटु वचन कडवे वचन है और कल का शत्रु कुकर्म है इसलिए इन शत्रुओं से बचना चाहिए यही जीवन को बर्बाद कर देंगे। धर्मसभा के प्रारम्भ में स्याद्वाद वर्द्धमान सेवा संघ के पदाधिकारी कैप्टन राजकुमार जैन, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंघई, सत्येन्द्र जैन गदयाना, राजू जैन पहलवान, संजीव जैन सोनू, अर्पित जैन, अंशुल, विकास जैन एलआईसी, दीपक जैन डोगरा ने आचार्य श्री का पादप्रक्षालन किया और पूर्वाचार्यों के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन का पुन्यार्जन किया। मध्यान्ह में बच्चों को आचार्य श्री ने कैरियर संभालने की टिप्स दिए और बताया कि कैसे याददाश्त बढाए। उन्होंने कहा बच्चे भी जीवन में सफलता हांसिल कर एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं वशर्ते जीवन में लक्ष्य बनाए और उसके लिए समर्पण भाव से अपनाए। प्रातःकालीन सभा में मुनि श्री शिवदत्त सागर महाराज ने प्रवचन आधारित प्रश्नमच कार्यक्रम का संयोजन किया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया। जबकि मध्यान्ह सभा में महिला मण्डल एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से आचार्य श्री की पूजन की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, सनत खजुरिया, अखिलेश गदयाना, मंदिर प्रबंधक अजय जैन गंगचारी मनोज जैन बबीना, शादीलाल जैन एड, अमित सराफ, जितेन्द्र जैन शिक्षक, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, चंचल पहलवान, अनंत सराफ, सुनील समैया. अमित सिंघई चंदन, महेन्द्र वैद्य, अनीता मोदी, वीणा जैन, ममता मोहनी, उमा सैदपुर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button