उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

ललितपुर।बुंदेलखंड के आंचल में सौर नदी के तट पर स्थित सामलिया पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बालाबेहट में विराजमान प्राचीन मूल नायक सामलिया पारसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया पारसनाथ भगवान की शिखर पर ध्वजारोहण का रूबी भाटिया बरोदिया कलां ने किया। प्रभु अभिषेक का पुण्यार्जन राजीव जैन राजू मड़ावरा, सुनील जैन अनौरा, संजय जैन बालाबेहट, महेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार भाटिया बरोदिया, संजीव कुमार पुष्कर कुमार अभिषेक कुमार अनौरा, नारायण दास जी शुभम जैन खिमलासा को प्राप्त हुआ एवं भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य संजीव कुमार मनीषा पुष्कर अनौरा, संजय जैन बेसरा मालथौन, अंशुल जैन नयाखेड़ा, राजेश जैन कुम्हैड़ी शीलचंद जैन गुगरवारा, अमित आगम गुरहा खुरई, स्वप्निल शौर्य भारिल्ल बरोदिया कलां को प्राप्त हुआ भगवान के ऊपर रजतमयी छत्र अर्पण करने का सौभाग्य नारायण दास शुभम कुमार श्री संदीप जी मंत्र जैन इंदौर को प्राप्त हुआ आरती का सौभाग्य श्रीमती विनीता जैन आयुष जैन बालाबेहट को एवं निर्वाण लाडूं का सौभाग्य राजीव जैन राजू मड़ावरा, सुनील सौरभ अनौरा,जितेन्द्र कुमार जी भाटिया बरौदिया, मुकेश सराफ, उत्तमचंद कुम्हैडी, शिखरचंद जी बिजली, राजकुमार जैन निवारी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भोजन पुण्यार्जक का सौभाग्य श्री सुभाषचंद्र मोदी खिमलासा का रहा। समस्त धार्मिक क्रियाओं का निर्देशन पंडित जयकुमार जी सेरोन द्वारा किया गया एवं संगीतकार हरिकुमार शर्मा एंड कंपनी द्वारा मनमोहक भजन गाए गए।कार्यक्रम में समस्त निकटवर्ती जैन समाज के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
अंत में महामंत्री अभिषेक जैन अनौरा ने में रोड पर कोतवाली के बगल में नवनिर्मित होने वाले मंदिर की आगामी योजना के बारे में विचार रखे एवं सभी से मंदिर जी के नवनिर्माण हेतुदान की अपील की
अंत में उपाध्यक्ष मुकेश सराफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button