उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

भगवान पार्श्वनाथ स्त्रोत से मिलती आत्मिक शान्ति -आचार्य निर्भय सागर जैन अटामंदिर में तीर्थराज सम्मेद शिखर की झांकी में अर्पित किया श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू

ललितपुर। जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज ससंघ सानिध्य में भक्तिभाव से प्रभु पूजन अभिषेक शान्तिधारा के साथ मनाया। जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू समर्पित कर पूजन विधान प्रभावना के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ जिसमें भक्तजन प्रभु भक्ति में झूमे। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में तीर्थराज सम्मेदशिखर की अनुपम झांकी सजाई गई जिसकी वंदना आचार्य श्री ने ससंघ की और इसके उपरान्त श्रावकों ने निर्वाण लाडू चढाकर पुर्याजन किया। भगवान के मोक्षकल्याणक पर अनेकों श्राविकाओं ने वृत उपवास रखकर पर्व को मनाया और प्रभु पार्श्वनाथ की भक्ति की।

इस मौके पर आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने भगवान पार्श्वनाथ के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होने भगवान पार्श्वनाथ स्त्रोत के माध्यम से श्रावकों को कल्याण का मार्ग बताया और कहा प्रभु स्तवन में ही आत्मिक शान्ति मिलती है। धर्म सभा के प्रारंभ में भारतीय जैन मिलन के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री का पादप्रक्षालन किया। जैन अटा मन्दिर में श्री शिखर जी की मनोज्ञ झांकी की रचना अभिनंदनोदय तीर्थ गुफा कमेटी प्रमुख आकाश जेन गौना, वीरेन्द्रजैन कडंकी राजीव जैन टीम द्वारा की गई जिनको जैन पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया।
आज प्रातःकाल जैन बडा मंदिर में आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा हुई जिसका पुण्यार्जन कुशलचंद जैन एड, विवेक कुमार जैन, आनंद जैन भावनगर, नितिन जैन, अजय जैन आनंद जैन साइकिल परिवार द्वारा किया गया। भगवान के निर्वाण लाडू का पुण्यार्जन कैलाश चंद कुलदीप जैन देवरान परिवार द्वारा किया गया। नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर, आदिनाथ मंदिर नईवस्ती, समोवशरण मंदिर नईवस्ती, जैन मंदिर वाहुवलिनगर, आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, जैन मंदिर इलाईट, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ कालोनी सहित सभी जैन मंदिरों में भगवान का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने प्रभावना पूर्वक मनाया।

इसके अतिरिक्त नगर के निकटवर्ती अतिशय क्षेत्र तीर्थ वालावेहट, देवोदय तीर्थ देवगढ़, सतोदय तीर्थ सेरोन, शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर में भी श्रद्धालुजनों ने पहुंचकर महापर्व मनाया और प्रभु भक्ति की। धार्मिक आयोजन को सम्पन्न कराने में जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, सनत खजुरिया सौरभ जैन सीए, प्रतीक इमलिया, राकेश जेन रिंकू, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, प्रबंधक अजय जैन गंगचारी, अशोक दैलवारा, मनीष जैन, जिनेन्द्र जैन रजपुरा, अजित जैन, आनंद जैन भावनगर संजय जैन ककडारी, सुवेन्दु मोदी अमित सराफ के अतिरिक्त अनीता मोदी, चंचल पहलवान, अनंत सराफ, पुष्पेन्द्र जैन शिक्षक, मनोज जैन पत्रकार आदि का विशेष योगदान रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button