*1008 श्री पारसनाथ भगवान का मनाया गया मौक्षकल्याणक दिवस*

टीकमगढ़ शहर के सभी जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया एवं लाडू चढ़ाया गया
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जैन मंदिर में सुबह से ही अभिषेक शांति धारा के बाद पार्श्वनाथ पूजन हुई एवं विशेष लाडू जो सिद्ध सिला आकार के थे वह प्रमुख वेदियों पर चढ़ाए गए और सभी श्रावक ने गोल लाडू चढ़ाऐ
जनता ने बताया शहर के मध्य में बाजार जैन मंदिर जहां मुनी ससंग रत्नत्रय के धारी 28 मूल गुणो का पालन कर रहे हैं उनका चतुर्मास चल रहा है उनके प्रवचन का लाभ भी मिला
मुनि महाराज ने कहा कि हमारी पहचान हमारे लक्षण से होती है
आपके लक्षण से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है उन्होंने कहा कि पुत्र वही होता है जो पिता की सेवा करें
जहां सभी का पुण्य उदय होता है वहां तीर्थंकर का जन्म होता है संसार में अनेक कष्ट समता पूर्वक सहन करने के बाद आज के दिन भगवान को केवलज्ञान प्राप्त हुआ था और मोक्ष गए थे
इस प्रकार महाराज जी ने पारसनाथ भगवानके 10 भवों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया इस मौके पर सैकड़ो की संख्याएं माताऐ बहने और पुरुष शामिल है
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690