श्रद्धा पूर्वक मनाया गया तीर्थंकर पार्श्वनाथ का निर्वाणोत्सव, श्रद्धालुओं ने चढ़ाया निर्वाण लाडू नवागढ़ में श्रद्धा-आस्था के साथ मनाई गई मोक्ष सप्तमी

ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में श्री पारसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव संगीतमय विधान के साथ नवागढ़ गुरुकुलम के सभी बच्चों के साथ मनाया गया। आयोजन ब्रह्मचारी श्री जय कुमार जी निशांत जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कमेटी के प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सातवीं सदी के भोंयरे के साथ भू गर्भ से प्रकटित मनोकामनापूर्ण अतिशयकारी भगवान अरनाथ स्वामी के अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ हुआ । जिसमें गुरुकुलम के बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार श्रद्धा राशि समर्पित करके भगवान अरनाथ जी कि शांतिधारा की एवं तत्पश्चात दैनिक पूजन के साथ भगवान पारसनाथ स्वामी का विधान हुआ।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र कुमार जैन, कुसुम लता जैन सपरिवार ग्वालियर के द्वारा निर्वाण लाडू समर्पित किया गया एवं श्री दिनेश कुमार जैन खजांची सपरिवार ग्वालियर वालों के द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र महामंत्री वीरचंद्र जी नैकोरा एवं क्षेत्र निर्देशक श्री ब्रह्मचारी जय निशांत जी भैयाजी के द्वारा तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कमठ के द्वारा किए गए उपसर्ग एवं पारसनाथ भगवान की सहनशीलता एवं क्षमाशीलता के बारे में बताते हुए गुरुकुलम के सभी छात्रों को पारसनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव की विशेष जानकारी दी गई।
इस मौके पर अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में तीर्थक्षेत्र कमेटी नवागढ़ एवं श्री नवागढ़ गुरुकुलम के पदाधिकारियों का योगदान रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690