पावागिरि में मोक्ष सप्तमी पर वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम संपन्न। निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया भगवान पारसनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक।

ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मोक्ष सप्तमी कार्यक्रम के अंतर्गत पावागिरि में सुबह चैतन्य चमत्कारी मूलनायक पारसनाथ स्वामी का अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान का आयोजन किया गया। जिसमें आर के जैन कटनी, नीरज जैन आगरा, चक्रेश कुमार नीतेश जैन चंदेरी, जितेंद्र कुमार महावीर स्टील झाँसी, सीमा सरोज जैन कड़ेसरा, अरविन्द कुमार कामरेड झाँसी, नवीन जैन ललितपुर, विनोद जैन जखौरा, धर्मेंद्र जैन नयाखेड़ा, नरेश कुमार, राकेश सतभैया, कपिल मोदी, अभिषेक मिठ्या, गौरव जैन आदि ने प्रमुख पात्र बनकर धार्मिक क्रियाएँ संपन्न की। दोपहर की बेला में मुख्य कार्यक्रम पं. विनोद जैन शास्त्री बबीना के निर्देशन में संपन्न हुए जिसमें ध्वजारोहण, वार्षिक कलशभिषेक शांतिधारा महाआरती पूजन विधान के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाकर मोक्ष कल्याणक मनाया। तत्पश्चात फूलमाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभय कुमार, प्रशन्न जैन, शिखरचंद्र, जयकुमार, राजकुमार जैन, अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, मंत्री जयकुमार जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र, विजय कुमार, आनंद जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा, चंद्रकुमार, महेन्द्र जैन, दानाशाह, अरुण जैन नयाखेड़ा, पं. पवन कुमार अंतिम जैन, राजेंद्र कुमार, अशोक जैन, राजेश कुमार, राहुल जैन टूंका, विनय कुमार, नीलेश जैन, ऑडीटर पंकज भंडारी, अजय जैन, प्रदीप कुमार, अंजेश जैन, आदेश मोदी, सुनील कुमार, कल्लन जैन, ऋषभ कुमार, जितेंद्र जैन, संदीप कुमार, अचिन जैन, अरविन्द कुमार, सौरभ जैन, अक्षत पवा सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन ज्ञानचंद बबीना एवं आभार व्यक्त जयकुमार कन्धारी ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690