प्रागैतिहासिक नवागढ़ में मनाया जाएगा पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव मोक्ष सप्तमी पर होगा विधान एवं चढ़ाया जाएगा निर्वाण लाडू

ललितपुर। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में विराजित अतिशयकारी मनोकामना पूर्ण श्री अरनाथ स्वामी के चरण सान्निध्य में श्री पारसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव संगीतमय विधान के साथ 31 जुलाई को ब्र. जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा। नवागढ़ के भौंयरा खनन कार्य में प्राप्त श्री पारसनाथ भगवान शतफणी पारसनाथ भगवान एवं ताम्र पारसनाथ भगवान का अतिशय विलक्षण है ।
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी ने आह्वान किया है कि आप सभी इस महामहोत्सव में अपने परिवार सहित उपस्थित होकर भगवान के मोक्ष कल्याणक की विधि संपन्न करें। अभिषेक, शांति धारा एवं विधान का सौभाग्य प्राप्त करें ।आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।
क्षेत्र के अध्यक्ष एडवोकेट सनतकुमार जैन ललितपुर,महामंत्री वीरचंद्र जैन नेकोरा,कोषाध्यक्ष पंडित इंद्र कुमार शास्त्री, प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने सभी को इस महा महोत्सव का साक्षी बनने हेतु सादर आमंत्रित किया है, अवश्य पधारें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690