सिद्धचक महामंडल विधान की घट यात्रा 2 अप्रैल दिन बुधवार को निकली जाएगी

टीकमगढ़ शहर में 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ होना है जिसमें 160 महिलाओं द्वारा घट यात्रा दिनांक 2 अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से निकाली जाएगी
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि यह घट यात्रा नया जैन मंदिर से नगर भवन चौराहा, कटरा बाजार, सिंधी धर्मशाला ,स्टेट बैंक चौराहा, पपौरा चौराहा, से नगर भवन चौराहा पर स्थित नया जैन मंदिर आएगी
नरेंद्र जनता ने बताया कि इस घट यात्रा में सभी महिलाएं मेहरून साड़ी ड्रेस कोड में सिर पर कलश लेकर भगवान के गीत गाते हुये समता रूपी परिणाम के साथ चलेंगी
इसके पूर्व आज दिगंबर जैन समाज नया मंदिर कमेटी एवं धर्म प्रभावना समिति के सदस्य व माताएं बहने देवेंद्र मस्तापुर के निवास पर द्रव पूजन सामग्री लेने पहुंचे क्योंकि जैन समाज ने उन्हें इस कार्य का सौभाग्य दिया है जिसमें प्रमुख रूप से शैलेंद्र चौधरी ,प्रदीप कारी, नरेंद्र जनता सुनील भाईजी, ज्ञानचंद जैन ,डॉक्टर सुनील, संजय ,अरुण जैन, दीपू जैन, वीरेंद्र धमासिया ,पंडित राजेंद्र चंदावली, रत्नेश वैसाकिया ,राकेश महिमा, आदि लोग शामिल हुये
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand