जीवन में एकाग्रता के लिए एकांत जरूरी- निर्भय सागर महाराज आचार्य श्री ने कहा ग्रहस्थ को आय का 10 प्रतिशत दान करना चाहिए

ललितपुर। जैन संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा जीवन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए एकांत में रहना चाहिए लेकिन अकेलापन महसूस नहीं करना बाहिए। तनाव रहित जीवन के लिए अच्छी सोच और स्वस्थ रहना जरूरी बताते हुए उन्होने कहा विद्यार्थियों को फिजिकल एक्टिविटी बनाए राखना चाहिए। ऐसा करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। संसार की विचित्र दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जो लड़ते है वो पढ़ते नहीं जो पढ़ते हैं वो लड़ते नहीं।
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में आचार्य श्री ने कहा घर में रहने वाला गृहस्थ व्यक्ति घर गृहस्थी के बक्कर में उलझा रहता है इसलिए त्याग उपस्या नहीं कर सकता है लेकिन दान और पूजा अवश्य कर सकता है। उन्होंने कहा कमाई का 10 प्रतिशत तो अवश्य ही दान करना चाहिए।
धर्मसभा का शुभारम्भ मंगलाचरण के साथ हुआ। आज आचार्य श्री का पादप्रक्षालन एवं दीपप्रज्जवलन वीर व्यायामशाला के पदाधिकारी संजय जैन संजीव जैन विजय जैन द्वारा किया गया। धर्मसभा में में मुनि शिवदत्त सागर महाराज, मुनि सुदत्त सागर महाराज, मुनि भूदत्त सागर महाराज, मुनि पदमदत्त सागर महाराज मुनि वृषभदत्त सागर महाराज शुल्लक चन्द्र सागर महाराज एवं श्रीदत्तसागर महाराज विराजमान हैं जिनके माध्यम से अपूर्व धर्मप्रभावना हो रही है। रविवासरीय प्रवचन सभा के दौरान मध्यान्ह सत्र में आचार्य श्री ने आज समाज को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस मौके पर जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, मंदिर प्रबंधक अजय जैन गंगचारी, मनोज जैन बबीना मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, सनत खजुरिया, कपूरचंद लागौन, शीलचंद अनौरा, अखिलेश जैन गदयाना, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, शादीलाल जैन एडवोकेट, अमित प्रिय जैन, धन्यकुमार जेन, अनंत सराफ आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690