कर्म करो डटकर बाकी सब प्रभु पर छोड दो- निर्भय सागर महाराज आचार्य श्री ने कहा मौन धारण करने पर आत्मशान्ति की अनुभूति मिलती

ललितपुर। जैन संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा बुरे समय के बाद अच्छा समय आता है जैसे रात के बाद दिन। भगवान पर विश्वास करो और निरंतर पुरुषार्थ करो और बाकी सब प्रभु पर छोड़ दो, ऐसा सदा विचार करना यही महानता है। मौन आत्म शान्ति दिलाता है खुद से परिचय कराता है। इसके माध्यम से आत्मज्ञान के साथ निज का अनुभव करता है। आचार्य श्री ने कहा मौन मुनि का शस्त्र है और दोष ढाकने का वस्त्र है इसलिए मौन रहना चाहिए जैसे कड़वी दवाई की गोलियां चवाई नहीं जाती वैसे ही कड़वी बातें उगली नहीं जाती बल्कि पच जाती है।
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में आचार्य श्री ने कहा सदा कोशिशें करने वाले को मिलती है जीत, जो निकल गया समय यह हो गया अतीत। अरे दूसरों से नहीं सही समय पर खुद से कर ले सच्ची प्रीत। दूसरों को उंगली उठाने वाला दुर्जन है लेकिन दूसरों को उठाने के लिए उंगली पकड़ने वाला सज्जन। उन्होने कहा बुरे आदमी द्वारा बुरा किया जाना उसका कर्म है लेकिन उसके साथ अच्छा करना अच्छे आदमी का धर्म है। मूर्ख वे हैं जो बुरे समय में परमात्मा के गीत गाते है और अच्छे समय में विषय भोगों में बीध जाते हैं। दुख दर्द आपत्ति विपत्ति में मुस्कुराहट के साथ काम करने वाला व्यक्ति दीन दुखियों का मसीहा बनता है। धर्मसमा का शुभारम्भ मंगलाचरण के साथ हुआ। वीर सेवा संघ के कैप्टन अनंत सराफ, अशोक सिघई, प्रदीप चिगलौआ, संतोषजैन बामौर, मनोज जैन कामरेड, मोहित जैन, शान्त जैन, सुनील कैलवारा ने आचार्य श्री पादप्रक्षालन किया। धर्मसभा में में मुनि शिवदत्त सागर महाराज, मुनि सुदत्त सागर महाराज, मुनि मूदक्तसागर महाराज, मुनि पदमदत्त सागर महाराज, मुनि वृषमदत्त सागर महाराज, क्षुल्लक चन्दरदत्त सागर महाराज एवं श्रीदत्तसागर महाराज विराजमान हैं जिनके माध्यम से अपूर्व धर्मप्रभावना हो रही है।
चातुर्मास की व्यवस्थाओं में पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टटैया, महामंत्री आकाश जैन, मंदिर प्रबंधक अजय जेन गंगचारी, मनोज जैन बबीना मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, सनत खजुरिया, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अमित प्रिय जैन, अनंत सराफ, चन्दन सिंघई,अनीता मोदी, वीणा जैन,वर्षा सतभैया उमा सैदपुर के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं का सकिय सहयोग मिल रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690