भगवान के डाकिए बनकर गुरु देते हैं उपदेश— मुनि श्री गुरु दत्त सागर जी महाराज, 15 जुलाई, मंगलवार को होगा मुनि श्री का मंगल कलश स्थापना समारोह,

महरौनी,ललितपुर-
वर्षा ऋतु के पावन अवसर पर दिगंबर जैन समाज महरौनी को एक विशेष सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। दिगंबर जैन बड़े मंदिर में विराजमान आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री गुरु दत्त सागर जी एवं मुनि श्री मेघदत्त सागर जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में शांतिनाथ विधान का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से मंगलकामनाएँ की गईं।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री गुरु दत्त सागर जी महाराज ने कहा जिस प्रकार पक्षी और बादल बिना किसी भेदभाव के भगवान के डाकिए बनकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगंध और वर्षा द्वारा प्रकृति का संदेश फैलाते हैं, उसी प्रकार सच्चे गुरु भी भगवान के संदेशवाहक बनकर समाज में ज्ञान, सत्य, प्रेम, दया, एकता और भाईचारे की भावना फैलाते हैं।”
कार्यक्रम में समाजसेवी पवन मोदी ने बताया कि मुनि श्री गुरु दत्त सागर जी का पावन वर्षायोग 2025 के अंतर्गत मंगल कलश स्थापना का भव्य आयोजन 15 जुलाई, मंगलवार प्रातः 8:00 बजे से दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में होगा। इस पुण्य अवसर पर जैन समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने भावपूर्वक विधान में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690