*जैन समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

टीकमगढ़ शहर में जैन समाज द्वारा आदिनाथ जयंती महा महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें विशाल शोभायात्रा पंचायती धाम माझ मंदिर जी से निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नजर वाग प्रांगण पहुंची ,धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि इस शोभायात्रा में जगह-जगह रंगोलिया बनाई गई ,एवं श्री जी की आरती उतारी गई, माताएं एवं बहने विशेष परिधान ड्रेस कोड में थी व पुरुष वर्ग सफेद धोती दुपट्टा पहने हुए थे शोभायात्रा में रथ, ढोल नगाड़ा, बैंड वाजा, बगगी ,हाथी, घोड़ा ,डीजे के साथ आदिनाथ के जयकारों लगाते हुए जन समुदाय चल रहा था एवं माताजी साथ में चल रही थी और नजर वाग प्रांगण में पहुंचे |
वहां पर श्री जी का अभिषेक और शांति धारा हुई नरेंद्र जनता ने बताया कि भगवान आदि नाथ को ऋषभदेव के नाम से भी जानते हैं यह प्रथम तीर्थंकर थे इनका जन्म आज से कई करोड़ साल पहले तीसरे काल के अंत में हुआ था मुनि ऋषभदेव ने 1000 वर्ष तक आत्मा की साधना और तपस्या करके दीक्षा धरण की उनके साथ 4000 राजाओं ने भी दीक्षा ली थी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com