उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

भारतीय संस्कृति में धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्रधानता आचार्य निर्भय सागर

ललितपुर। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अटा मंदिर में धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा दिन की शुरुआत प्रभु स्मरण करके करने पर तन मन और धन से स्वस्थ रहते हैं परिवार में सुख शांति समृद्धि और प्रेम वत्सल में वृद्धि होती है। भारतीय संस्कृति के अनुसार पुरुष वही है जो धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्रधानता बताई है जिसके लिए श्रावक पुरुषार्थ करता है। भारतीय युवक बाप कमाई और स्त्री की कमाई से नहीं मेहनत की कमाई से जीवन यापन करते रहे हैं । उन्होंने कहा समाज और परिवार ऊपर उठने के लिए हमेशा पुरस्कृत करना चाहिए समाज में टांग पकड़ कर खींचने का नहीं हाथ पकड़ कर खींचने का काम करना चाहिए। आचार्य श्री ने कहा स्कूल और अस्पताल से ज्ञान और स्वास्थ्य लाभ मिलता है संस्कार नहीं, मंदिर से ज्ञान शिक्षा संस्कार स्वास्थ्य लाभ मिलता है और संस्कृति संस्कार और सभ्यता की रक्षा होती है। जहां जैन मंदिर होते हैं वहां स्कूल औषधालय भोजनालय पुस्तकालय और व्यायाम शाला आवश्यक होती है इसलिए जैन मंदिर अवश्य बनाए जाते हैं। पुरुष के लिए मानव इसलिए कहते हैं कि यह मनु की संतान है इंसान इसलिए कहते हैं कि इसके अंदर दया प्रेम अहिंसा परोपकार और करुणाभाव होता है इसलिए कहते हैं क्योंकि मानव ही अपनी आत्मा को पवित्र करता है और परमात्मा की साधना करता है। आचार्य श्री ने कहा आदमी कमाने से नहीं बढ़ाने से धनवान बनता है आदमी खाने से नहीं पचाने से बलवान बनता है आदमी भागने से नहीं सहयोग से महान बनता है। आदमी भागने से नहीं भावना से भगवान बनता है जैन समाज दुनिया में सर्वाधिक सुखी संपन्न और महान इसलिए है क्योंकि जैन समाज का आचार विचार आहार व्यापार और व्यवहार शुद्ध है।वह अपने अहिंसक सिद्धांत पर चलकर और गुरुओं के आशीर्वाद से न्याय नीति पर चलते हैं।
आज प्रातकाल प्रभु अभिषेक शांति धारा करने का पुण्यार्जन कमल कुमार संजीव कुमार जैन ने किया। आचार्य श्री ससंघ का दिगंबर जैन अटा मंदिर में चातुर्मास स्थापित होने से नगर में धार्मिक माहौल है और श्रावक गण अचार्य संघ के सानिध्य में धार्मिक कर रहे हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button