*नंदीश्वर कॉलोनी से चातुर्मास स्थल बाजार जैन मंदिर के लिए, मुनि संघ की हुई अगवानी*

टीकमगढ़ परम पूज्य 108
सौम्म सागर जी महाराज एवं 108 मुनि श्री जयन्द सागर जी महाराज की अगवानी नंदीश्वर कॉलोनी से **चातुर्मास स्थल बाजार जैन* मंदिर के लिए हुई
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया
समस्त दिगंबर जैन समाज के पुरुष एवं माताये, बहने अपनी मेहरून ड्रेस कोड में बाजार जैन मंदिर से *डीजे ढोल * जुलूस* के साथ
*मुनि संध को लेने नंदीश्वर कॉलोनी जैन मंदिर पहुंचे महाराज श्री को श्रीफल समपित करते हुए बाजार जैन मंदिर चातुर्मास स्थल चलने का निवेदन किया विशाल जुलूस के साथ महाराज श्री की अगवानी हुई जिसमें डीजे आगे चल रहा था माताएं बहने धर्म के गीत गाते हुए गुरु के जय जयकार लगाते हुए चल रही थी जगह-जगह आरती उतारी और बाजार जैन मंदिर पहुंचे
नरेंद्र जनता ने बताया की समस्त दिगंबर जैन समाज के द्वारा मंगल कलश स्थापना दिनांक 15 ,7,25 को दोपहर 1:30 बजे से बाजार जैन मंदिर की धर्म सभा मंडप में होगी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690